जहां एक तरफ पूरे देश में हाउडी मोदी (Howdy Modi) को लेकर चर्चा जोरों पर है, वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) का एक ट्वीट जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, हाल ही में 'डॉटर्स डे' के मौके पर सिंगर अदनान सामी ने एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने अपनी बेटी की फोटो साझा की थी. इस पर एक पाकिस्तानी यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'आपके इस पोस्ट में पाकिस्तान के लिए नफरत को ना देखकर अच्छा लगा.' पाकिस्तानी नागरिक के इस कमेंट पर अदनान सामी (Adnan Sami) ने भी अपना रिएक्शन दिया.
इस हॉलीवुड एक्टर को मिला बेस्ट एक्टर एमी अवार्ड, Photo शेयर कर जताई खुशी
My dear bro, I do NOT hate Pakistan at all. How can I & why would I? The ppl of Pak have given me so much love 4 which I love them back.
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) September 22, 2019
I hate those who've ruled Pak wt d khaki ‘danda' & r responsible 4 d misery inside Pak & wt Pak's world relations. Our region wants peace.???? https://t.co/aCVUxDZQl2
उस शख्स के ट्वटी को रिट्वीट करते हुए अदनान सामी (Adnan Sami) ने लिखा, 'मेरे प्यार भाई, मैं पाकिस्तान से बिल्कुल भी नफरत नहीं करता. मैं कर कैसे सकता हूं और मैं करूंगा क्यों. पाकिस्तान के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया इसके लिए मैं भी उनको वही प्यार वापस दे रहा हूं. मुझे उनसे नफरत है, जो खाकी और डंडे के दम पर पाकिस्तान पर राज कर रहे हैं.'
सलमान खान का Howdy Modi पर आया रिएक्शन, Tweet कर कही यह बात
“IF YOU HAVE A DAUGHTER & YOU GROW HER, EDUCATE HER AND LOVE HER WITH FULL CARE, THEN ALLAH WILL GRANT YOU JANNAH FOR SURE”
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) September 22, 2019
- Prophet Muhammad (PBUH)
The Divine gift for my wife @RoyaSamiKhan & I is our angelic daughter Medina Sami Khan. Thank You Ya Allah SWT#DaughtersDay pic.twitter.com/itq1RSw3rJ
अदनान सामी (Adnan Sami) ने आगे कहा, 'मुझे उन लोगों से नफरत है, जो पाकिस्तान में हो रही इन चीजों के लिए जिम्मेदार हैं और साथ ही दुनिया के साथ भी पाकिस्तान के रिश्ते को खराब कर रहे हैं. हमारे इलाके को शांति की जरूरत है.' मशहूर सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) ने 2016 में भारतीय नागरिकता ली थी, तभी से वे भारत में रह रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं