विज्ञापन

आदित्य रॉय कपूर ने रूमर्ड एक्स-गर्लफ्रेंड अनन्या पांडे के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट पर दिया रिएक्शन, लोगों ने पूछा- क्या अभी भी...

आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे के रूमर्ड रोमांस और उनके रूमर्ड ब्रेकअप की खबरें 2024 में सुर्खियों में रही. दोनों को अक्सर पार्टियों और यहां तक ​​कि छुट्टियों पर भी साथ देखा जाता था. लेकिन अब, आदित्य की लेटेस्ट सोशल मीडिया एक्टिविटी ने चर्चा को फिर से हवा दे दी है.

आदित्य रॉय कपूर ने रूमर्ड एक्स-गर्लफ्रेंड अनन्या पांडे के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट पर दिया रिएक्शन, लोगों ने पूछा- क्या अभी भी...
क्या अभी भी साथ हैं अनन्या और आदित्य
नई दिल्ली:

आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे के रूमर्ड रोमांस और उनके रूमर्ड ब्रेकअप की खबरें 2024 में सुर्खियों में रही. दोनों को अक्सर पार्टियों और यहां तक ​​कि छुट्टियों पर भी साथ देखा जाता था. लेकिन अब, आदित्य की लेटेस्ट सोशल मीडिया एक्टिविटी ने चर्चा को फिर से हवा दे दी है. उन्होंने अपनी रूमर्ड एक्स गर्लफ्रेंड अनन्या पांडे के एक पोस्ट को लाइक किया और फैंस ने इसे तुरंत नोटिस किया और रिएक्शन दिया. यह सब तब शुरू हुआ जब केसरी - चैप्टर 2 के निर्माताओं ने अनन्या का फर्स्ट-लुक पोस्टर जारी किया, जिसमें वह दिलरीत गिल नामक एक वकील के रूप में दिखाई दे रही हैं.

Didn't they have a nasty breakup or are the back together?
byu/New_Warning_1222 inBollyBlindsNGossip

 पोस्टर ने तो लोगों का ध्यान खींचा ही, पोस्ट पर आदित्य का लाइक भी चर्चा का विषय बन गया. एक यूजर ने स्क्रीनशॉट भी लिया और उसे Reddit पर शेयर कर दिया. पोस्ट से जुड़े टेक्स्ट में लिखा था, "क्या उनका ब्रेकअप नहीं हुआ या वे फिर से साथ आ गए हैं?" फिर कई यूजर्स ने इस पर रिएक्शन दिया. एक यूजर ने लिखा, “ब्रेकअप के बाद इन लोगों को फ़र्क नहीं पड़ता, सब फ्रेंडली ही रहते हैं. ये लोग ज्यादा परवाह नहीं करते.”

किसी ने दावा किया कि आदित्य का सोशल मीडिया पर आना “शुक्र वक्री” होने के कारण था. बता दें कि शुक्र वक्री तब होता है जब शुक्र आकाश में पीछे की ओर बढ़ता हुआ दिखाई देता है. ज्योतिष में इस ब्रह्मांडीय बदलाव को प्यार, रिश्तों, वित्त और यहां तक कि आत्म-मूल्य में भी बदलाव माना जाता है. हालांकि, कुछ यूजर इसे मानने को तैयार नहीं हुए. उन्होंने दावा दिया कि आदित्य के लाइक का स्क्रीनशॉट “AI द्वारा जनरेट किया गया” था.

बता दें कि अनन्या पांडे की आने वाली फिल्म केसरी - चैप्टर 2 की में अक्षय कुमार और आर माधवन भी अहम रोल में हैं.  2019 की हिट फिल्म केसरी को करण सिंह त्यागी ने  निर्देशित किया था. अब इसका सीक्वल 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: