बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) पर एक एक्ट्रेस ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए उन पर एफाईआर दर्ज कराई थी. एक्ट्रेस द्वारा आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) पर दर्ज कराई गई एफआईआर करीब दस साल पुराने मामले की है. हालांकि इस मामले में आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) को 3 अगस्त, 2019 तक अंतरिम राहत मिल गई है. इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट से मिली. एएनआई के ट्वीट के मुताबिक मुंबई डिंडोशी सेशंस कोर्ट ने बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली को उनके खिलाफ दर्ज दुष्कर्म मामले में 3 अगस्त तक के लिए अंतरिम राहत दी है.
यो यो हनी सिंह ने भांगड़ा-हिप हॉप सॉन्ग की पेश की पहली झलक, देखें धमाकेदार वीडियो
Mumbai's Dindoshi Sessions Court granted interim protection to actor Aditya Pancholi till August 3 in a rape case filed against him pic.twitter.com/CsQOugWeqI
— ANI (@ANI) July 19, 2019
बता दें कि वर्सोवा पुलिस थाने में आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) के खिलाफ एक एक्ट्रेस ने एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके तहत उन पर अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज हुआ है. इनमें सेक्शन 376 (रेप), 328 (जहर देकर मारने की कोशिश करना) , 384 (जबरन वसूली), 341, 342, 323 और आईपीसी की धारा 506 शामिल है. हालांकि, कुछ दिन पहले खुद आदित्य पंचोली ने भी मामले को लेकर अपना बयान दिया था, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए अपनी सफाई पेश की थी और मामले में सहयोग देने की भी बात की थी.
पवन सिंह से आम्रपाली दुबे ने की शिकायत 'शिव मानत नहीं', Video हुआ वायरल
अपने ऊपर दर्ज केस के बारे में बताते हुए आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) ने कहा था, 'मुझे इस केस में गलत तरीके से फंसाया गया है. मेरे पास सारे सबूत और वीडियो हैं. मैं मुंबई पुलिस का सहयोग करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. अगर वो मुझे किसी भी स्टेटमेंट के लिए फोन करेंगे तो मैं उन्हें पूरा-पूरा सहयोग दूंगा. मैं जांच के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. मुझे पता है कि मेरे खिलाफ केस दर्ज हुआ है और मैं यहां से कहीं नहीं जाऊंगा. पुलिस ने एफआईआर रजिस्टर होने के बावजूद भी अभी तक मुझे कोई फोन नहीं किया है.'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं