वेब सीरीज में नजर आएंगी अदा शर्मा
नई दिल्ली:
बॉलीवुड अदा शर्मा 'द होलीडे' से वेब शो में कदम रखने जा रही हैं। इस शो का एक बड़ा हिस्सा चैनल जूम स्टूडियोज पर दिखाया जाएगा. इसकी शूटिंग मॉरीशस में होगी.अदा ने एक बयान में कहा, "मुझे यात्रा करना बहुत पसंद है. यात्राएं मुझे बहुत रोमांचित करती हैं. मेरे लिए खुशी की बात है कि इस वेब शो की शूटिंग मॉरीशस में होगी.
इस वेब शो में दिखाया जाएगा कि दोस्तों का एक समूह खूबसूरत जगह पर छुट्टियां मनाने का फैसला लेता है और दीवानेपन की हद तक मस्ती करता है. अदा ने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि मैं इस दिलकश कहानी का हिस्सा बनने जा रही हूं. अदा शर्मा '1920' और 'हंसी तो फंसी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं