भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की लहर अपना प्रकोप दिखा रही है. रोजाना डेढ़ लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मामले आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,61,736 मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 879 लोगों की मौत हो चुकी है. इस समय भारत में कोरोना के 12,64,698 एक्टिव केस हैं. देश के कई हिस्सों में सख्ती लागू की गई है लेकिन इस सब के बीच चुनावी रैलियां बहस का विषय बनी हुई हैं. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (West Bengal Elections 2021) के लिए जमकर भीड़ जुट रही है जहां कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं. इसे लेकर बॉलीवुड हस्तियां ट्वीट भी कर रही हैं. हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान की तस्वीरें पोस्ट की हैं और बताया है कि किस तरह भीड़ उमड़ रही है. इसे लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रेया धनवंतरी (Shreya Dhanwanthary) ने ट्वीट किया है. श्रेया का यह ट्वीट खूब पढ़ा जा रहा है.
I agree. No, seriously. I actually agree with the man. Have a look at these pictures!!! https://t.co/zTJcfx49N4
— Shreya Dhanwanthary (@shreya_dhan13) April 12, 2021
Divya Dutta ने शेयर की जुड़े पर मास्क लगाये महिला की Photo, लोगों ने यूं दिए रिएक्शन
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने चुनाव प्रचार की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, 'शांतिपुर की गलियां भगवा के रंग में रंग चुकी हैं. इन तस्वीरों को देखें.' इन फोटो को शेयर करते हुए श्रेया धनवंतरी (Shreya Dhanwanthary) ने लिखा, 'सहमत हूं. नहीं, सच्ची में. मैं इनसे सहमत हूं. इन तस्वीरों को देखें!!!'
I agree. No, seriously. I actually agree with the man. Have a look at these pictures!!! https://t.co/zTJcfx49N4
— Shreya Dhanwanthary (@shreya_dhan13) April 12, 2021
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बर्धमान में रैली का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'बर्धमान में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए.' श्रेया धनवंतरी (Shreya Dhanwanthary) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, '11/04/2021: 1,68,912, 12/04/2021: विशाल रैली. समझ में आता है.' इस तरह श्रेया ने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की ओर ध्यान दिलाने की कोशिश की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं