
सुपरमैन का किरदार ऐसा है जो कि बच्चे बच्चे का पसंदीदा है. इसके बारे में सोचते हैं तो दिमाग में एक अलग सा सुपर हीरो सूट पहने किसी एक्टर की इमेज दिमाग में आती है. सुपरमैन की ताकत और फिजीक देखकर ऐसा ही लगता है कि जब भी ये कैरेक्टर स्क्रीन पर आएगा तो कोई बड़ा, तगड़ा और बॉडी-शॉडी वाला एक्टर इस किरदार में दिखेगा. लेकिन बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस इस सोच को गलत साबित कर चुकी है. इस एक्ट्रेस ने साठ के दशक में ही बॉलीवुड में सुपरमैन को लॉन्च कर दिया था. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि फिल्मी स्क्रीन की सबसे पॉपुलर मां हैं. इन्होंने बाद में तो मां का किरदार जीवंत किया लेकिन शुरुआत में ये सुपर हीरो सूट पहनकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं.
एक्ट्रेस की फोटो देख रह जाएंगे हैरान
ये एक्ट्रेस थीं निरूपा रॉय जिनकी एक फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये फिल्म 1960 में रिलीज हुई थी. अपने करियर की दूसरी पारी में कैरेक्टर रोल करने वाली निरूपा रॉय शुरुआत में बेहद वर्सेटाइल एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने अलग अलग तरह के रोल करे में कोई गुरेज नहीं किया. इसकी झलक आप वायरल तस्वीर में देख ही सकते हैं. इसमें निरूपा राय सिर पर कैप लगाए दिख रही है. उनकी आंखों पर बिना कांच वाला काला चश्मा लगा है या बना हुआ है ये कुछ साफ समझ नहीं आ रहा है. निरूपा रॉय ने जिस फिल्म के लिए ये गेटअप लिया था उस फिल्म का नाम है सुपरमैन.
मां के रूप में मिली खूब पॉपुलैरिटी
इस इंस्टाग्राम हैंडल के मुताबिक सबसे पहली सुपर मैन बेस्ड मूवी हॉलीवुड में साल 1948 में बनी थी. वहीं बॉलीवुड की सुपरमैन में निरूपा रॉय को भी पसंद किया गया. वहीं अपने करियर में आगे चलकर ये फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर मां बनीं. निरूपा रॉय ने बड़े पर्दे पर मां के रोल अदा कर भी खूब नाम कमाया. अमिताभ बच्चन हों, विनोद खन्ना हों या कोई भी सितारा हो निरूपा हर एक्टर के साथ नजर आईं. एक दौर में निरुपा राय ही मां के किरदार में दिखाई देती थीं. उन्हें बॉलीवुड की मां के नाम से ही पहचाना जाने लगा था.
आईएमडीबी के मुताबिक 1960 में निरूपा रॉय हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सुपरमैन का किरदार निभाने वाली पहली महिला बनीं. उन्होंने फिल्म सुपरमैन में लीड रोल निभाया था. इसे मोहम्मद हुसैन और अनंत ठाकुर ने डायरेक्ट किया था. जबकि हेलेन, जयराज और टुनटुन भी फिल्म में लीड रोल में नजर आए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं