
डेजी ईरानी ने किया ये खुलासा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फेमस बाल कलाकार रही हैं डेजी ईरानी
'धूल का फूल' में आई थीं नजर
हनी ईरानी की हैं बहन
माधुरी दीक्षित और जैकलीन फर्नांडिस के 'एक दो तीन' पर थम नहीं रहा विवाद, डायरेक्टर ने कही ये बात
'धूल का फूल', 'एक ही रास्ता' और 'नया दौर' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं ईरानी ने पूर्व में दिए गए एक साक्षात्कार में कहा था कि उनकी महत्वाकांक्षी मां ने उन्हें फिल्मों में धकेल दिया था. उनकी बहन हनी ईरानी भी फिल्मों में बतौर बाल कलाकार काम कर रही थीं. ईरानी ने पीटीआई को बताया, 'मैं बहुत छोटी थी. आप क्या कर सकते हैं? आप पुरुषों की दुनिया में हैं.' उम्र के छठे दशक में चल रहीं ईरानी ने कहा कि वह यह जानकर भौचक्की रह गईं जब किसी ने सुझाव दिया कि ऐसा कुछ होता है तो बच्चों को इसके बारे में आवाज उठानी चाहिए.
सपना चौधरी का फिर चला जादू, हरियाणा की छोरी का डांस वीडियो हुआ वायरल
उन्होंने कहा, '... मैं यह सोच रही थी कि क्या वह अपने होश में नहीं है? कहां और किससे इस बारे में बात की जाए? वे ( बच्चे) जानते हैं कि माता- पिता यह काम चाहते हैं, वे उसके पीछे हैं.' यह पूछे जाने पर कि क्या वह यह कहना चाह रही हैं कि अभिभावक या माता-पिता बच्चों पर फिल्म और टीवी में काम करने के लिए दबाव डालते हैं, उन्होंने पलटकर जवाब देते हुए कहा, 'निश्चित रूप से हां.'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं