विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2020

कभी दर्जी रहे इस एक्टर ने सिखाया घर पर कैसे बना सकते हैं कोरोना से बचने के लिए मास्क, वीडियो हुआ वायरल

एक्टर इंद्रान्स (Indrans) ने एक लघु वीडियो के जरिए राज्य सरकार के ‘ब्रेक द चेन’ अभियान के तौर पर घर पर उपलब्ध सामान से गुणवत्तापूर्वक मास्क बनाने पर जानकारी साझा की. यह वीडियो कुछ ही घंटों के भीतर वायरल हो गया.

कभी दर्जी रहे इस एक्टर ने सिखाया घर पर कैसे बना सकते हैं कोरोना से बचने के लिए मास्क, वीडियो हुआ वायरल
एक्टर इंद्रान्स ने सिखाया कैसे बनाए जा सकते हैं मास्क
नई दिल्ली:

जब मशहूर मलयालम अभिनेता इंद्रान्स (Indrans) सिलाई मशीन के सामने बैठे और बड़े मगन होकर आसानी से कपड़े से मास्क बनाने लगें तो यह उनके लिए किसी फिल्म की शूटिंग या केरल सरकार के कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) विरोधी अभियान का हिस्सा नहीं था बल्कि वह अपने जीवन के उन क्षणों की ओर लौट रहे थे जिन्होंने आज उन्हें सफलता के इस पड़ाव पर पहुंचाया.  उन्होंने एक लघु वीडियो के जरिए राज्य सरकार के ‘ब्रेक द चेन' अभियान के तौर पर घर पर उपलब्ध सामान से गुणवत्तापूर्वक मास्क बनाने पर जानकारी साझा की. यह वीडियो कुछ ही घंटों के भीतर वायरल हो गया. हास्य कलाकार और चरित्र अभिनेता के तौर अपने दशकों लंबे करियर में सैकड़ों भूमिकाएं निभाने वाले इंद्रान्स (Indrans) किसी जमाने में एक छोटे-से दर्जी थे जिन्होंने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की.

उन्होंने अभिनय में अपना हाथ आजमाने से पहले शहर में कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर पहचान बनाई. अभिनय में उन्होंने कई पुरस्कार जीते और यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रशंसा बटोरी. जमीन से जुड़े इंद्रान्स ने कोई भी ना-नुकुर नहीं की जब राज्य सरकार ने उनसे कोरोना वायरस विरोधी अभियान का हिस्सा बनने और यह दिखाने का अनुरोध किया कि घर पर कैसे आसानी से कपड़े से मास्क बना सकते हैं.

करीब पांच मिनट के वीडियो में अभिनेता पूजाप्पुरा केंद्रीय कारागर के कैदियों के साथ मास्क सिलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को कई हस्तियों ने अपने फेसबुक पेज पर साझा किया है. अभिनेता ने बाद में कहा, 'यह ऐसा काम है जो मैं जानता हूं. इसलिए वीडियो के लिए अभिनय करने की कोई जरूरत नहीं है. चूंकि वायरस इस स्तर तक तेजी से फैल रहा है तो हर किसी को चेहरे पर मास्क पहनना चाहिए.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
मन्नत में आए बप्पा, गणेश चतुर्थी पर शाहरुख खान ने शेयर की स्पेशल फोटो
कभी दर्जी रहे इस एक्टर ने सिखाया घर पर कैसे बना सकते हैं कोरोना से बचने के लिए मास्क, वीडियो हुआ वायरल
अर्जुन कपूर की इस फ्लॉप फिल्म को किसी ओटीटी प्लैटफॉर्म ने नहीं खरीदा तो YouTube पर हुई रिलीज, इंटरनेट यूजर्स बोले- गजब बेइज्जती
Next Article
अर्जुन कपूर की इस फ्लॉप फिल्म को किसी ओटीटी प्लैटफॉर्म ने नहीं खरीदा तो YouTube पर हुई रिलीज, इंटरनेट यूजर्स बोले- गजब बेइज्जती
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com