बॉलीवुड सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) जल्द ही अपनी नई फिल्म का ऐलान करने वाले हैं. यह फिल्म रिटायर्ड गोरखा बिष्णु श्रेष्ठ (Bishnu Shrestha) के जीवन पर आधारित होगी. हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने बिष्णु श्रेष्ठ (Bishnu Shrestha) की बायोपिक के राइसट्स खरीद लिए हैं. बता दें कि बिष्णु श्रेष्ठ (Bishnu Shrestha) एक आर्मी ऑफिसर हैं जिन्होंने 40 लुटेरों से अकेले लोहा लिया था. साल 2010 में बीच रास्ते में 40 लुटेरों ने ट्रेन (मौर्या एक्सप्रेस) रुकवाई और यात्रियों का सामान छीनने लगे. बिष्णु (Bishnu Shrestha) अपनी खुकरी लेकर अकेले लुटेरों से भिड़ पड़े जिनके पास खतरनाक हथियार थे. श्रेष्ठा ने तीन लुटेरों को मार गिराया जबकि बाकि के लुटेरे घायल होकर भाग खड़े हुए थे.
बिष्णु श्रेष्ठ (Bishnu Shrestha) की बायोपिक पर रिसर्च और लेखन पत्रकार प्रफुल्ल शाह (Prafulla Shah) करेंगे. बिष्णु के अलावा हिमेश (Himesh Reshammiya) 4 और फिल्मों का ऐलान करेंगे जहां वो बतौर एक्टर काम कर रहे हैं. इस हिट फिल्म में द एक्सपोस की सीक्वल भी शामिल होगी. जिसका नाम होगा एक्सपोस रिटर्न.
वहीं इन चार फिल्मों के अलावा हिमेश (Himesh Reshammiya) जज के रूप में टीवी शो की शूटिंग भी शुरू करेंगे, जिसके प्रोमो पहले से ही ऑन एयर किए जा चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं