प्रो-कबड्डी लीग में जीत के बाद अभिषेक बच्चन ने वाइफ ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या को लगाया गले, पापा अमिताभ बच्चन कही ये बात 

अभिषेक बच्चन शनिवार को प्रो-कबड्डी लीग में अपनी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स की ट्रॉफी जीतने के बाद बहुत खुश थे.  वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिषेक आराध्या और ऐश्वर्या को कसकर गले लगा रहे हैं.

प्रो-कबड्डी लीग में जीत के बाद अभिषेक बच्चन ने वाइफ ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या को लगाया गले, पापा अमिताभ बच्चन कही ये बात 

प्रो-कबड्डी लीग में जीत के बाद अभिषेक बच्चन ने वाइफ ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या को लगाया गले

नई दिल्ली :

अभिषेक बच्चन शनिवार को प्रो-कबड्डी लीग में अपनी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स की ट्रॉफी जीतने के बाद बहुत खुश थे.  वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिषेक आराध्या और ऐश्वर्या को कसकर गले लगा रहे हैं. ऐश्वर्या भी चिल्लाकर अभिषेक के साथ सेलिब्रेट करती दिख रही हैं. एक अन्य फोटो में आराध्या को ट्रॉफी उठाते और उसके साथ पोज देते देखा जा सकता है. ऐश्वर्या राय फैन क्लब प्रोफाइल से कई फोटोज शेयर की गई हैं. इसके साथ कैप्शन लिखा है, जयपुर पिंक पैंथर्स प्रो कबड्डी सीजन 9 चैंपियन हैं. क्या शानदार मौसम है! हमें अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली, डेडिकेटेड और मेहनती कबड्डी खिलाड़ियों की अपनी टीम पर बहुत गर्व है...!! ईश्वर की कृपा सदैव बनी रहे

अभिषेक ने ऐश्वर्या और आराध्या के साथ कई तस्वीरें साझा कीं और लिखा, "इस टीम पर बहुत गर्व है. आलोचना के बावजूद वे विश्वास करते रहे और काम करते रहे. उन्हें खुद पर भरोसा था. इस कप को फिर से जीतने में हमें 9 साल लग गए.”
अभिषेक के पिता और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी टीम को बधाई दी. उन्होंने लिखा, "चैंपियंस चैंपियंस .. !!!!

जयपुर पिंक पैंथर्स चैंपियन अभिषेक आप चैंपियन हैं !! आप चुपचाप, समर्पण और संकल्प के साथ, पक्षपातपूर्ण आलोचना के बीच खेलते हैं .. और फिर आप जीत जाते हैं .. !!! आप पर बहुत गर्व है. अभिषेक ने जवाब दिया, "हमने आपको याद किया, पा. पूरी टीम की तरफ से धन्यवाद." 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि जयपुर पिंक पैंथर्स ने फाइनल मुकाबले में पुनेरी पलटन को 33-29 से हराकर शनिवार को प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 का खिताब अपने नाम किया. पैंथर्स ने मैच के अंतिम सेकेंड में जबरदस्त परफॉर्म किया और अपना दूसरा प्रो कबड्डी लीग खिताब जीता.