विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2025

फैन को किस कर विवादों में आए उदित नारायण पर पुराने दोस्त ने किया कमेंट, लिखा 'मेरा खिलाड़ी दोस्त'

उदित नारायण इस वक्त एक वायरल वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए. इस पर अब उनके एक पुराने दोस्त ने कमेंट किया है.

फैन को किस कर विवादों में आए उदित नारायण पर पुराने दोस्त ने किया कमेंट, लिखा 'मेरा खिलाड़ी दोस्त'
अभिजीत भट्टाचार्या ने उदित नारायण पर ली चुटकी
Social Media
नई दिल्ली:

उदित नारायण इस वक्त हर जगह चर्चा में हैं और वजह है एक किस. दरअसल एक प्रोग्राम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें उन्हें टिप टिप बरसा पानी के लाइव परफॉर्मेंस के दौरान एक महिला फैन के होठों पर किस करते हुए दिखाया गया. इस वीडियो के चलते लोग उनके बर्ताव और रवैये पर सवाल खड़े करने लगे. इस ट्रोलिंग और सवाल-जवाब के बीच उदित के करीबी दोस्त सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने उन्हें 'खिलाड़ी' कहा. अभिजीत भट्टाचार्य ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनके लाइव परफॉर्मेंस की एक कलेक्शन दिखाई गई है. इसमें उन्होंने 1994 की फिल्म का टाइटल ट्रैक मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी गाया था. 

इस गाने को असल में अभिजीत और  ने गाया था. कैप्शन में अभिजीत ने लिखा, "#येखिलाड़ीमैंअनाड़ी," और कमेंट में उन्होंने उदित को अपना "खिलाड़ी दोस्त" बताते हुए "मेरा खिलाड़ी दोस्त" लिखा. इस बीच उदित नारायण ने विवाद पर बात करते हुए कहा कि उन्हें अपने किए पर न तो शर्म आती है और न ही खेद है. 

ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में सिंगर ने बताया कि सवालों में घिरा वीडियो महीनों पहले एक इंटरनेशनल म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान बनाया गया था. उन्होंने वीडियो के अचानक फिर से सामने आने पर शक जाहिर करते हुए कहा, "इसमें निश्चित रूप से कुछ संदिग्ध है. वीडियो अचानक क्यों सामने आया और वह भी कुछ महीने पहले अमेरिका या कनाडा में हुए एक कॉन्सर्ट का?" उदित ने अपनी प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश करने वालों को एक मैसेज भी भेजा. उन्होंने कहा, "आप मुझे जितना नीचे गिराने की कोशिश करेंगे मैं उतना ही ऊपर जाऊंगा." 

उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें महिला फैन के साथ हुई इस घटना पर शर्म आती है, उदित ने कहा, "नहीं, बिल्कुल नहीं! मुझे क्यों शर्म आनी चाहिए? यह कोई घटिया या गुप्त बात नहीं है. यह पब्लिक डोमेन में है. मेरा दिल साफ है. अगर कुछ लोग शुद्ध प्रेम में कुछ गंदा देखना चाहते हैं, तो मुझे उनके लिए खेद है." 

उदित ने आगे उन लोगों को धन्यवाद दिया जो इसे 'गंदा' कह रहे हैं क्योंकि उन्होंने उन्हें अब और ज्यादा 'मशहूर' बना दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com