विज्ञापन

आराध्या बच्चन बनीं सीता तो आमिर खान के लाड़ले बेटे आजाद बने राम, स्कूल परफॉर्मेंस का वीडियो देख फैंस नहीं हटा पा रहे नजरें 

बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन और आमिर खान के छोटे बेटे आजाद राव खान की स्कूल परफॉर्मेंस का वीडियो वायरल हो रहा है.

आराध्या बच्चन बनीं सीता तो आमिर खान के लाड़ले बेटे आजाद बने राम, स्कूल परफॉर्मेंस का वीडियो देख फैंस नहीं हटा पा रहे नजरें 
Aaradhya Bachchan Acting Video: आराध्या बच्चन और आजाद राव खान की पर्फॉर्मेंस का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन स्टार किड्स की लिस्ट में टॉप पर आती हैं, जो 13 साल की उम्र में ही फैंस के दिलों पर राज करती हैं. उन्हें स्कूल के नाटकों में काफी देखा जाता है. इसी बीच एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आराध्या बच्चन को माता सीता के रुप में देखा जा सकता है. जबकि खास बात यह है कि राजा राम के किरदार में आमिर खान के छोटे बेटे आजाद राव खान नजर आ रहे हैं. 

क्लिप में अराध्या सीता के रुप में और एक बच्चा रावण के रोल में नजर आ रहा है. एक्स पर वायरल हो रही वीडियो को देख फैंस आराध्या की तुलना उनकी मां ऐश्वर्या से करते नजर आ रहे हैं, जिसमें उनके 2010 में आई मणि रत्नम की फिल्म रावण का जिक्र हो रहा है. फिल्म में ऐश्वर्या राय मॉर्डन सीता का रोल निभाती हुई नजर आईं थीं. 

एक यूजर ने लिखा, अराध्या को सीता जी के रोल में स्कूल दशहरा सेलिब्रेशन में देखना ऐसा है. जैसे ऐश्वर्या को देखना. उनकी मूवमेंट हो या डांस हो या आवाज सभी बेहद प्यारा लग रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा, जैसी मां वैसी बेटी. 

गौरतलब है कि डायरेक्टर नितेश तिवारी की रामायण बड़े पर्दे पर आने की तैयारी है. फिल्म में रणबीर कपूर और साई पल्लवी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. जबकि एक्टर यश रावण के रोल में नजर आएंगे. वहीं हाल ही में आमिर खान ने महाभारत बनाने का सपना बताते हुए कहा, "महाभारत बनाना मेरा सपना है, इसलिए शायद अब मैं उस सपने के बारे में सोच पाऊंगा. देखते हैं कि इसमें मेरा कोई किरदार होगा या नहीं." खान ने बच्चों के कंटेंट में अपनी दिलचस्पी पर बात करते हुए कहा, "मेरा मानना ​​है कि भारत में हम बच्चों से जुड़ा कंटेंट कम बनाते हैं. आमतौर पर, हम इसे विदेश से इम्पोर्ट करते हैं, इसे यहां डब करते हैं और रिलीज करते हैं. मैं बच्चों के बारे में कहानियां बनाना चाहता हूं." 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com