विज्ञापन

ध्वनि भानुशाली ने रिलीज किया अपना नया म्यूजिक वीडियो ‘आंखों’! फैंस कर रहे तारीफ

OAFF, सवेरा और अंकुर तिवारी के साथ एक दमदार नई कोलैबरेशन के साथ ध्वनि भानुशाली एक बार फिर लौटी हैं. 

ध्वनि भानुशाली ने रिलीज किया अपना नया म्यूजिक वीडियो ‘आंखों’! फैंस कर रहे तारीफ
आंखों म्यूजिक वीडियो के साथ ध्वनि लौटीं
नई दिल्ली:

‘आंखों' के साथ ध्वनि भानुशाली अपने म्यूज़िक सफर के एक नए, रहस्यमयी और अनछुए अध्याय में कदम रखती नजर आ रही हैं. इस गाने की ऑडियो पहले ही सोशल मीडिया पर लोगों की दिलचस्पी जगा चुकी है. जबकि इसके मूड से भरे रिद्म और दिल को छू जाने वाली धुन ने श्रोताओं को अपनी ओर खींचा है. हमेशा युवा वर्ग से जुड़ने वाले अपने संगीत के चुनावों के लिए पहचानी जाने वाली ध्वनि इस बार कुछ अलग, और कहीं ज़्यादा निजी व प्रयोगात्मक लेकर आई हैं. आंखों' को खास बनाता है इन तीन अनोखे म्यूजिकल टैलेंट्स का पहली बार साथ आना—ध्वनि पहली बार जॉनर-ब्रेकिंग कंपोज़र्स OAFF और सवेरा के साथ, और संवेदनशील गीतकार अंकुर तिवारी के साथ काम कर रही हैं. इस मेल से एक ऐसा साउंडस्केप बना है जो सम्मोहक, कल्पनाओं से भरपूर और बेहद यादगार है.

इस खास कोलैबरेशन के बारे में बात करते हुए ध्वनि भानुशाली ने कहा, “‘आंखों' वैसा कुछ नहीं है जैसा मैंने पहले कभी किया हो. इसका मूड, इसकी लेयर्स और जो फील है, वो बहुत अलग है. OAFF, सवेरा और अंकुर तिवारी के साथ काम करना एक रचनात्मक रूप से बहुत संतोषजनक अनुभव था—हम सब कुछ नया ट्राय कर रहे थे और वही एनर्जी इस ट्रैक और वीडियो में नज़र आती है.”

OAFF-सवेरा ने कहा, “यह ट्रैक एक अनपेक्षित सफर जैसा था—कुछ जैज़ जैसा, कुछ ट्रिपी, पर फिर भी मेलोडी में जड़ें जमाए हुए. ध्वनि के साथ पहली बार काम करने से हमारे साउंड को एक नया आयाम मिला. उन्होंने एक ऐसी कूलनेस और टेक्सचर जोड़ा जो हमारे बनाए हुए साउंड वर्ल्ड से बिल्कुल मेल खाता था. ऐसा लगा जैसे वो हमेशा से हमारी म्यूज़िकल भाषा का हिस्सा रही हों.”

अंकुर तिवारी ने कहा, “‘आंखों' के बोल आत्मनिरीक्षण को दर्शाते हैं, और ध्वनि ने उन्हें बख़ूबी महसूस कराया. ये कोलैबरेशन ऐसा था जहां हर किसी ने कुछ नया दिया, और मुझे पूरा विश्वास है कि इसका असर श्रोताओं के दिलों तक पहुंचेगा.” जहां गाने की ऑडियो पहले ही ऑनलाइन माहौल बना चुकी है, वहीं मुंबई में शूट हुआ यह वीडियो, जिसे पंखुड़ी रंजन ने निर्देशित किया है, ‘आंखों' को एक नया रूप देता है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com