Aamir Khan's Career Worst Film : 3 इडियट्स, दंगल, पीके, गजनी और तारे जमीं पर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को बॉलीवुड का सुपरस्टार कहा जाता है. लेकिन उनके 75 से ज्यादा फिल्मों के करियर में उनकी एक फिल्म ऐसी है, जो सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई. ऐसा सिर्फ दर्शकों ने ही नहीं बल्कि खुद आमिर खान ने कबूला और अपने करियर की सबसे बड़ी गलती बताई. वहीं खबरों की मानें तो जब भी कोई इस फिल्म का नाम लेता है तो वह नाराज हो जाते हैं.
यह फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम मेला है. इसमें आमिर के अलावा ट्विंकल खन्ना, फैजल खान (आमिर खान के भाई), टीनू वर्मा, जॉनी लीवर और टीकू तलसानिया अहम किरदार में नजर आए थे. फिल्म का बजट था 18 करोड़. लेकिन फिल्म ने 25 करोड़ रुपए कमाए थे, जिसके चलते यह हिट तो साबित हुई लेकिन दर्शकों के दिलों में जगह नहीं बना पाई.
IMdb के अनुसार, मेला को आमिर खान की सबसे खराब फिल्म माना जाता है और उन्होंने खुद कहा है कि यह फिल्म उनके फिल्मी करियर की सबसे बड़ी गलतियों में से एक थी. आमिर ने कहा कि फिल्म वैसी नहीं थी जैसी वह चाहते थे और निर्देशक धर्मेश दर्शन के साथ उनकी कई चीजों पर असहमति थीं. आमिर कई दिनों तक इतने परेशान रहते थे कि वे फिल्म करने से भी मना कर देते थे. और जब फिल्म रिलीज हुई, तो आमिर को आखिरी रिजल्ट से बेहद निराशा हाथ लगी.
इतना ही नहीं अनिल कपूर और रानी मुखर्जी के मुताबिक, आमिर खान कांपते और तब बहुत नाराज हो जाते थे जब भी फिल्म का नाम लिया जाता था. खबरों के मुताबिक, ट्विंकल खन्ना ने भी इस मूवी को रिजेक्ट किया था. दरअसल, जब अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना को शादी के लिए प्रपोज किया तो पहले तो उन्होंने मना कर दिया क्योंकि वह अपने करियर पर ध्यान देना चाहती थीं. लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि अगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हुई तो वह अक्षय को 'हां' कह देंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं