आमिर खान की बेटी आइरा खान (Ira Khan) उन स्टार किड्स में शामिल हैं, जो किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. हाल में आइरा खान अपनी सगाई की वजह से चर्चा में थीं. आइरा खान ने हाल में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ सगाई कर ली और इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं. वहीं अब आइरा खान को क्रिसमस के मूड में देखा जा रहा है, उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं.
क्रिसमस थीम वाली नेल आर्ट
आइरा खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह नेल आर्ट फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आइरा खान ने अपने नेल्स पर क्रिसमस थीम बनवाया है. उनके नाखूनों पर सेंटा क्लॉज और उससे जुड़े थीम्स नजर आ रहे हैं. खूबसूरत नेल आर्ट शो करती इरा की ये तस्वीरें काफी प्यारी दिख रही हैं. एक तस्वीर में आइरा खान का चेहरा नजर आ रहा, जिसमें बिना मेकअप और मेसी बालों के साथ इरा काफी क्यूट दिख रही हैं.
इरा ने दी क्रिसमस की शुभकामनाएं
आइरा खान ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं भी दी हैं. इरा ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी क्रिसमस आप सभी को. यह नेल आर्ट कितनी खूबसूरत है.. मैंने पूरा समय विस्मय में देखा..'. वहीं इरा के इन तस्वीरों को लेकर कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने उन्हें बच्ची बताया तो वहीं कुछ उन्हें बड़े होने की सलाह देते दिखे. बता दें कि आइरा खान आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Ira Khan Wished Fans For Christmas, Ira Khan, इरा खान, आइरा खान की फोटो, आइरा खान फोटो, Ira Khan Photoshoot, Ira Khan Aamir Khan, Ira Khan Aamir Khan Daughter, Ira Khan Age, Aamir Khan Daughter Ira Khan, Aamir Khan Daughter Ira Khan Photos