आमिर खान की बेटी आइरा खान क्रिसमस के रंग में रंगी आईं नजर, फैंस को इस तरह किया विश

हाल में आइरा खान अपनी सगाई की वजह से चर्चा में थीं. आइरा खान ने हाल में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ सगाई कर ली और इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं. वहीं अब आइरा खान को क्रिसमस के मूड में देखा जा रहा है.

आमिर खान की बेटी आइरा खान क्रिसमस के रंग में रंगी आईं नजर, फैंस को इस तरह किया विश

इरा खान ने यूं की क्रिसमस की तैयारी

नई दिल्ली :

आमिर खान की बेटी आइरा खान (Ira Khan) उन स्टार किड्स में शामिल हैं, जो किसी न किसी वजह  से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. हाल में आइरा खान  अपनी सगाई की वजह से चर्चा में थीं.  आइरा खान  ने हाल में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ सगाई कर ली और इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं. वहीं अब आइरा खान  को क्रिसमस के मूड में देखा जा रहा है, उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं.

क्रिसमस थीम वाली नेल आर्ट

आइरा खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह नेल आर्ट फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आइरा खान  ने अपने नेल्स पर क्रिसमस थीम बनवाया है. उनके नाखूनों पर सेंटा क्लॉज और उससे जुड़े थीम्स नजर आ रहे हैं. खूबसूरत नेल आर्ट शो करती इरा की ये तस्वीरें काफी प्यारी दिख रही हैं. एक तस्वीर में आइरा खान का चेहरा नजर आ रहा, जिसमें बिना मेकअप और मेसी बालों के साथ इरा काफी क्यूट दिख रही हैं.

इरा ने दी क्रिसमस की शुभकामनाएं

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आइरा खान  ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं भी दी हैं. इरा ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी क्रिसमस आप सभी को. यह नेल आर्ट कितनी खूबसूरत है.. मैंने पूरा समय विस्मय में देखा..'. वहीं इरा के इन तस्वीरों को लेकर कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने उन्हें बच्ची बताया तो वहीं कुछ उन्हें बड़े होने की सलाह देते दिखे. बता दें कि आइरा खान आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं.