इरा खान ने यूं की क्रिसमस की तैयारीनई दिल्ली : यह भी पढ़ेंअक्टूबर में होगी आमिर खान की बेटी की शादी ? क्या है सच...क्यों वायरल हुई खबर ?सौतेली मां की आंखों के तारे हैं ये फिल्मी सितारे, दूसरी मां से भी मिला पहली मां जितना बेशुमार प्यारमसाबा गुप्ता के एक्स हस्बैंड मधु मंटेना करेंगे दूसरी शादी, मेहंदी सेरेमनी में पहुंचे आमिर-ऋतिक समेत ये सितारेआमिर खान की बेटी आइरा खान (Ira Khan) उन स्टार किड्स में शामिल हैं, जो किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. हाल में आइरा खान अपनी सगाई की वजह से चर्चा में थीं. आइरा खान ने हाल में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ सगाई कर ली और इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं. वहीं अब आइरा खान को क्रिसमस के मूड में देखा जा रहा है, उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं.View this post on InstagramA post shared by Ira Khan (@khan.ira)क्रिसमस थीम वाली नेल आर्टआइरा खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह नेल आर्ट फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आइरा खान ने अपने नेल्स पर क्रिसमस थीम बनवाया है. उनके नाखूनों पर सेंटा क्लॉज और उससे जुड़े थीम्स नजर आ रहे हैं. खूबसूरत नेल आर्ट शो करती इरा की ये तस्वीरें काफी प्यारी दिख रही हैं. एक तस्वीर में आइरा खान का चेहरा नजर आ रहा, जिसमें बिना मेकअप और मेसी बालों के साथ इरा काफी क्यूट दिख रही हैं.इरा ने दी क्रिसमस की शुभकामनाएंListen to the latest songs, only on JioSaavn.comआइरा खान ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं भी दी हैं. इरा ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी क्रिसमस आप सभी को. यह नेल आर्ट कितनी खूबसूरत है.. मैंने पूरा समय विस्मय में देखा..'. वहीं इरा के इन तस्वीरों को लेकर कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने उन्हें बच्ची बताया तो वहीं कुछ उन्हें बड़े होने की सलाह देते दिखे. बता दें कि आइरा खान आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं. Ira Khan wished fans for ChristmasIra Khanइरा खानआइरा खान की फोटोआइरा खान फोटोira khan photoshootira khan aamir khanIra Khan Aamir Khan daughterIra Khan Ageaamir khan daughter ira khanaamir khan daughter ira khan photosटिप्पणियां76 की उम्र में इस सुपरस्टार की लवलाइफ के सोशल मीडिया पर चर्चे, गर्लफ्रेंड के साथ वायरल हुई फोटो76 की उम्र में इस सुपरस्टार की लवलाइफ के सोशल मीडिया पर चर्चे, गर्लफ्रेंड के साथ वायरल हुई फोटोअन्य खबरेंना बाहुबली और ना ही बॉलीवुड, 'सूर्यपुत्र कर्ण' की पहली झलक देखेंगे तो समझ जाएंगे कोई नहीं टिकेगाWhite Hair: नारियल तेल में मिलाकर लगा लें यह चीज, जड़ों से सिरों तक काले हो जाएंगे सफेद बालडॉक्टर ने बताया बैली फैट कम करने का घरेलू नुस्खा, आपसे सब पूछेंगे पतले होने का राजGadar 2 Box Office Collection Day 45: आखिर रुकेगी या नहीं तारा सिंह की गाड़ी? 45वें दिन भी कमा लिए इतने करोड़इन 4 लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए अंडा, उठाने पड़ सकते हैं गंभीर परिणाम