
बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान, जिन्होंने पिछले तीन दशकों में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, हाल ही में WAVES 2025 इवेंट में नजर आए. इस दौरान उन्होंने थिएटर और ओटीटी के मौजूदा बिज़नेस मॉडल पर खुलकर बात की. आमिर का मानना है कि थिएटर से लेकर ओटीटी तक की सिर्फ 8 हफ्तों की विंडो एक "गलत मॉडल" है और इससे फिल्म इंडस्ट्री को नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा, मेरे हिसाब से ये जो करंट बिजनेस मॉडल है, वो बहुत ही गलत है. पहले फिल्मों की रिलीज के बाद एक साल बाद सैटेलाइट पर आती थीं, फिर वो विंडो 8 महीने की हुई, फिर 6 महीने की. अब क्या हो रहा है, जैसे मैंने पहले भी कहा था सोचिए अगर मैं आपको कोई चीज बेच रहा हूं, मैं आपसे कह रहा हूं कि इसे 10 रुपए या 100 रुपए में खरीदो, और अगर तुम नहीं खरीदते हो तो मैं इसे 8 हफ्ते बाद तुम्हारे घर छोड़ आऊंगा. यही तो हो रहा है अभी फिल्मों के साथ.
आमिर ने आगे कहा, अगर मैं ऑडियंस से ईमानदारी से बात करूं, तो मुझे कहना होगा कि मेरी फिल्म थिएटर में रिलीज हो रही है, लेकिन जिनके पास ओटीटी का सब्सक्रिप्शन है, उन्होंने तो पहले ही मेरी फिल्म खरीद ली है. उन्हें थिएटर आने की जरूरत ही नहीं है. जो ओटीटी पर नहीं हैं, वही थिएटर आएं. ये बात कहनी पड़ेगी ईमानदारी से, जो कि बहुत अजीब है.
उन्होंने तुलना करते हुए कहा, अगर मैं कहूं कि एक मारुति कार खरीदो, और अगर नहीं खरीदी तो 4 हफ्ते में मैं खुद घर पहुंचा दूंगा, तो आप क्यों खरीदोगे? आप कहोगे कि छोड़ो, 4 हफ्ते बाद फ्री में आ जाएगी. और भारत जैसे प्राइस सेंसिटिव देश में ये बहुत बड़ा फैक्टर है. इसलिए मेरे हिसाब से थिएटर और ओटीटी के बीच की विंडो बहुत छोटी है और ये अपने ही बिज़नेस को नुकसान पहुँचाने वाला मॉडल है. ये पूरा मॉडल ही मुझे हास्यास्पद लगता है. फिर जब फिल्में अच्छा नहीं कर पाती तो हम खुद पूछते हैं कि फिल्में क्यों नहीं चल रही हैं? जवाब सीधा है आप खुद ऑडियंस से कह रहे हो कि थिएटर मत आओ, तो वो क्यों आएंगे?
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, लोग कहेंगे कि हम अच्छी फिल्में नहीं बना रहे. वो एक अलग बहस है. लेकिन चाहे फिल्म अच्छी हो या बुरी, ये बिज़नेस मॉडल ही मेरे हिसाब से गलत है. इसलिए इस पर गंभीरता से सोचने की ज़रूरत है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान अपनी आगामी फिल्म सितारे ज़मीन पर की तैयारियों में जुटे हैं, जो तारे ज़मीन पर की आत्मिक अगली कड़ी मानी जा रही है. फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है और इसका निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना कर रहे हैं. इसमें आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिका में नजर आएंगीय
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं