आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म महाराज का फर्स्ट लुक सामने आ गया है, जिसे देख आप भी हैरान हो सकते हैं कि यह रणबीर कपूर है या आमिर खान के बेटे. प्रशंसित फिल्ममेकर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा, जो अपनी फिल्मों 'वी आर फैमिली' और 'हिचकी' के लिए जाने जाते हैं 'महाराज' के साथ अपने ओटीटी डायरेक्टोरियल डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जो आमिर के लड़के जुनैद खान का एक्टिंग डेब्यू है. सिद्धार्थ, जो अपने शानदार स्टोरीटेलिंग और बेहतरीन डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने प्रोजेक्ट के पहले पोस्टर का अनावरण किया. फर्स्ट लुक ने इंटरनेट पर जैसे आग लगा दी है, जिसमें जुनैद खान और जयदीप अहलावत नज़र आ रहे हैं. 'महाराज' के साथ फिल्ममेकर ने एक बार फिर दर्शकों का ध्यान खींचा है.
इससे पहले, प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए, मल्होत्रा ने साझा किया कि फिल्म 1800 के दशक पर आधारित है और "इंस्पायर्ड बाय ट्रू इवेंट्स". "इट इज ए फ़िल्म दैट शोज द रेजीलियन्स ऑफ ह्यूमन स्पिरिट एंड हाऊ ए कॉमन मैन कुड विल्ड द करेज टू हेल्प पीपल अराउंड हिम एंड दस, हेल्प सोसाइटी एट लार्ज. गेट सेट टू गेट मेस्मेराइज्ड इंटू द वर्ल्ड ऑफ हॉर्स ड्रान कैरिजेस, ओल्ड स्कूल प्रिंटिंग प्रेस, कच्चा रोड्स, ब्यूटीफूल ट्रेडिशन्स एंड ए मैन्स विल पावर टू डू गुड. वी आर बियॉन्ड थ्रिल्ड टू प्रेज़ेंट महाराज दैट इज सेट टू स्ट्रीम एक्सक्लूसिवली ऑन नेटफ्लिक्स, द वर्ल्डस बिगेस्ट स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म. ए स्टोरी लाइक दिस विल रेसोनेट टू ऑडियंस ग्लोबली एंड नेटफ्लिक्स इज द परफेक्ट प्लेटफार्म टू टेक आवर स्टोरी टू द वर्ल्ड."
इस प्रोजेक्ट में जुनैद खान के अलावा जयदीप अहलावत, शरवरी वाघ और शालिनी पांडे महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे. फिल्म को विपुल मेहता और स्नेहा देसाई ने लिखा है. पहले पोस्टर के अनावरण ने एक ग्रिपिंग और विजुअली शानदार फ़िल्म के लिए मंच तैयार कर दिया है, जो डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के शानदार करियर में एक और मील का पत्थर साबित हुई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं