किरण राव इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लापता लेडीज के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं. हाल ही में जूम के साथ एक इंटरव्यू में किरण राव ने अपनी फिल्म के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने अपने पूर्व पति आमिर खान की आखिरी फिल्म लाल सिंह चड्ढा पर भी बात की. किरण ने बताया कि फिल्म के फ्लॉप होने पर आमिर खान का क्या रिएक्शन था. उन्होंने कहा, "वह (आमिर खान) बहुत प्रभावित हुए थे, लेकिन आमिर बहुत ही क्रिएटिव एनिमल हैं. दिल से वह बहुत क्रिएटिव व्यक्ति हैं और जो करते हैं उसमें बहुत ही अच्छे हैं. क्योंकि बहुत छोटी उम्र से उन्होंने इतनी कहानियां सुनी हैं कि मुझे लगता है कि यह उनके डीएनए में है".
किरण राव अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहती हैं, "यदि आपने वास्तव में डीएनए टेस्ट किया है तो आपको कहानी कहने का एक जीन मिलेगा जो आमिर में है. तो आप उनसे यह छीन नहीं सकते. और ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि बॉक्स ऑफिस पर बड़ी असफलता के बाद उन्हें दोबारा जांचने और यह देखने के लिए समय निकालने की जरूरत थी कि आखिर क्या गलत हुआ".
बता दें कि आमिर खान किरण राव की आने वाली फिल्म 'लापता लेडीज' के सह-निर्माता हैं. कुछ दिन पहले अभिनेता ने तलाक के बाद किरण के साथ काम करने पर अपने विचार साझा किए थे. News18 के साथ बातचीत में आमिर ने कहा था, 'ये कोई डॉक्टर ने कहा है कि तलाक हो जाता है तो आप सिर्फ दुश्मन हो जाते हैं? ये मेरी खुशनसीबी है कि मेरी जिंदगी में किरण आई हैं और हमारा सफर बहुत ही पूरा रहा है मेरे लिए". आमिर ने आगे कहा था, "बहुत कुछ बनाया हमने (प्रोफेशनली और पर्सनली) और आगे भी हम साथ में ही हैं. हम इंसान और जज्बाती तौर पर जुड़े हुए हैं और हमेशा रहेंगे".
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं