विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2020

आमिर खान ने भारत और चीन में जारी तनाव के बीच रद्द की 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग, लद्दाख में शूट होना था अहम हिस्सा

भारत और चीन के बीच जारी तनाव के कारण और गलवान घाटी में हुई झड़प के कारण आमिर खान (Aamir Khan) ने लद्दाख में होने वाली शूटिंग को रद्द कर दिया गया है.

आमिर खान ने भारत और चीन में जारी तनाव के बीच रद्द की 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग, लद्दाख में शूट होना था अहम हिस्सा
आमिर खान (Aamir Khan) ने रद्द की 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) की लद्दाख में होने वाली शूटिंग
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आमिर खान ने रद्द की 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग
लद्दाख में शूट होने वाला था फिल्म का अहम हिस्सा
भारत और चीन के बीच जारी तनाव के कारण रद्द की गई शूटिंग
नई दिल्‍ली:

बॉलीवुड के मिस्टर परफैक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) इस साल अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) के साथ पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं. हालांकि, फिल्म की शूटिंग अभी भी बाकी है, जो कि लॉकडाउन के कारण टाल दी गई थी. लाल सिंह चड्ढा की यह शूटिंग लद्दाख में होने वाली थी. लेकिन भारत और चीन के बीच जारी तनाव के कारण और गलवान घाटी में हुई झड़प के कारण आमिर खान ने लद्दाख में होने वाली शूटिंग को रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि लाल सिंह चड्ढा से जुड़ी यह शूटिंग कार्गिल में की जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान ने इस सिलसिले में फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चंदन से भी बात की है. 

पिंकविला की खबर के मुताबिक आमिर खान (Aamir Khan) से जुड़े सूत्रों ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "वर्तमान परिदृश्य को देकते हुए लद्दाख में होने वाली शूटिंग अब सवाल से बाहर है. इसलिए आमिर, अदवैत और स्टूडियो के शीर्ष लोगों ने शूटिंग को कार्गिल शिफ्ट करने पर विचार कर रहे हैं. आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर फाइनल निर्णय लिया जाएगा." आमिर से जुड़े सूत्र ने यह भी बताया कि कुछ स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आमिर खान किसी भी क्रू की जिंदगी खतरे में नहीं डालना चाहते हैं. ऐसे में आमिर खान और फिल्म से जुड़े बाकी लोगों ने शूटिंग को रोकने का फैसला किया है. 

आमिर खान (Aamir Khan) से जुडे़ सूत्र ने इस बारे में बताते हुए कहा, "आमिर खान ने कहा कि जो देश अब खुल गए हैं वे वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहे हैं. हालांकि, फिल्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा अभी फिल्माना बाकी है, लेकिन रचनाकारों और स्टूडियो ने सर्वसम्मति से सावधानी बरतने और अभी के लिए शूटिंग को रोकने का फैसला किया है." बता दें कि आमिर खान के साथ इस फिल्म में करीना कपूर और मोना सिंह भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी. लाल सिंह चड्ढा इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: