विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2022

मुंबई की बारिश में बेटे आजाद के साथ फुटबॉल खेलते दिखे आमिर खान, वायरल हुआ Video 

इस वीडियो में आमिर खान को अपने बेटे के साथ एक मजेदार मैच का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है.

मुंबई की बारिश में बेटे आजाद के साथ फुटबॉल खेलते दिखे आमिर खान, वायरल हुआ Video 
बेटे आजाद के साथ फुटबॉल खेलते दिखे आमिर खान
नई दिल्ली:

आमिर खान अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का अपने बेटे आजाद के साथ एक नया वीडियो बड़ा सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में आमिर खान को अपने बेटे के साथ एक मजेदार मैच का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में मुंबई के मॉनसून के बीच आमिर और उनके बेटे आजाद मौसम की पहली बारिश का आनंद लेते हुए देखे जा सकते हैं. वीडियो में वे फुटबॉल के मजेदार खेल को खेल रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ये बाप-बेटे की जोड़ी पूरी तरह से खेल में डूबी नजर आ रही है. इसमें देखी जाने वाली एक मजे की बात यह है कि आमिर का ध्यान हटने पर आजाद गोल करने के लिए उन्हें ट्रिक करते दिखाई दे रहे हैं. गौरतलब है कि आमिर खान अपने बच्चों के बेहद करीब हैं. आमिर को अक्सर उन्हें स्पोर्ट्स की ओर प्रोत्साहित करते हुए देखा जाता है, क्योंकि यह सभी की फिटनेस और पर्सनल ग्रोथ में अहम भूमिका निभाता है.

आमिर, जो एक स्पोर्ट्स वाचर और सपोर्टर हैं, लोकप्रिय रूप से हर खेल में अपनी गहरी रुचि दिखाने के लिए जाने जाते हैं. टेबल टेनिस से लेकर कुश्ती और क्रिकेट तक, आमिर का झुकाव हर खेल की ओर है. अभिनेता न केवल खेलों में अपनी दिलचस्पी रखते हैं बल्कि अपने बच्चों को भी वो इसमें शामिल करते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर खान और मोना सिंह के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com