विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2024

जब DDLJ के गाने पर आमिर खान और ऐश्वर्या राय ने किया था डांस, किसी फिल्मी गाने पर पहली बार किया था परफॉर्म

बॉलीवुड की सबसे शानदार जोड़ी के गाने पर जब आमिर और ऐश नाचे तो लोग उम्मीद करने लगे कि काश इन दोनों की भी स्क्रीन पर जोड़ी बन जाए.

जब DDLJ के गाने पर आमिर खान और ऐश्वर्या राय ने किया था डांस, किसी फिल्मी गाने पर पहली बार किया था परफॉर्म
आमिर और ऐश्वर्या का डांस वीडियो
Social Media
नई दिल्ली:

दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म अपने दौर की सबसे सुपरहिट फिल्मों में शुमार की जाती है. इस फिल्म में शाहरुख खान संग काजोल की जोड़ी ने खूब तारीफ बटोरी थी. इस फिल्म से ही बॉलीवुड में दमदार जोड़ी का एक नया युग शुरू हुआ था. इस फिल्म के गाने भी शानदार थे और आज भी लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देते हैं. ऐसे में एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है जिसमें इस गाने पर शाहरुख और काजोल की बजाय कोई और ही डांस कर रहा है. चलिए देखते हैं.

शाहरुख और काजोल के गाने पर थिरके आमिर और ऐश
शाहरुख और काजोल का ये गाना था तुझे देखा तो ये जाना सनम. ये गाना काफी हिट रहा था. लेकिन सालों बाद जब इस हिट गाने पर ऐश्वर्या राय बच्चन और आमिर खान ने डुएट डांस किया तो लोग हैरान हो गए. जी हां ये वही वीडियो है जिसमें आमिर खान ऐश के साथ इस गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं. हालांकि आमिर खान और ऐश ने किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया है लेकिन फैंस सोचते हैं कि काश दोनों किसी एक फिल्म में साथ दिखे होते.

आमिर और ऐश्वर्या की किसी फिल्म में नहीं बनी जोड़ी
आमिर और ऐश की जोड़ी की बात करें तो ऐश ने कभी आमिर खान के साथ लीड हीरोइन की तरह फिल्म नहीं की है. कई साल पहले दोनों ने एक ऐड में जरूर साथ शूटिंग की थी. इसके बाद ऐश आमिर खान की फिल्म मेला में कैमियो में नजर आई थीं. आमिर मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाते हैं और ऐश भी खूबसूरती और शानदार कलाकारी की मिसाल हैं. ऐसे में ये दोनों बड़े स्टार कभी साथ नहीं आए लोग हैरानी दिखाते हैं. कहा जाता है कि आमिर की प्रैंक की आदत को देखकर ऐश ने कभी उनके साथ काम ना करने का फैसला किया था. हालांकि आमिर शूटिंग के समय सीरियस रहते हैं और वो बहुत ही शिद्दत से किसी फिल्म को करते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com