
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को आखिरकार आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम से खेलने का न्योता दिया है. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' के क्रिकेट कौशल में विश्वास दिखाया है और उन्हें अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की इच्छा जाहिर की है. मौजूदा आईपीएल 2022 के दौरान आमिर खान और स्टार स्पोर्ट्स के विशेषज्ञों के बीच सोशल मीडिया पर चल रही बातचीत में शामिल होते हुए राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है और दावा किया है कि आमिर खान उनके प्लेइंग इलेवन में होंगे. आईपीएल फ्रेंचाइजी ने आमिर की फिल्म लगान से एक फोटो शॉप की तस्वीर साझा की और लिखा 'आमिर खेलेंगे.'
राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे आमिर खान
राजस्थान रॉयल्स के इस कदम से खुश आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर अपना रिएक्शन दिया है. अभिनेता ने अपने मजाकिया अंदाज में दावा किया कि वह अगले साल उनके डगआउट में शामिल होंगे और यहां तक कि प्लेऑफ से पहले फ्रेंचाइजी के लिए अपनी शुभकामनाएं भी भेजीं. हालांकि, उन्होंने अगले साल फ्रेंचाइजी के लिए खेलने का वादा किया.
@StarSportsIndia | #AamirInMyTeam pic.twitter.com/UK2lYzFzs9
— Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) May 21, 2022
आमिर खान ने वीडियो में किया यह ऐलान
आमिर खान ने वीडियो में कहा, 'थैंक यू राजस्थान रॉयल्स आप लोगों को लगा कि मैं इस काबिल हूं कि आपकी टीम के लिए खेलूं. बहुत इज्जत दी आपने मुझे. बहुत दिया थैंक यू वेरी मच, मेरे दिल को छू गई यह बात. इस साल आपकी टीम के लिए खेलूंगा तो आपकी टीम बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो जाएगी. पहले ही बटलर है जो ऑरेंज कैप के पीछे पड़ा हुआ है. युजवेंद्र चहल है जो पर्पल कैप के पीछे पड़ा हुआ है. मैं तो ऑलराउंडर हूं. अगर मैं आ गया तो दोनों कैप में ले जाऊंगा. तो उनका पत्ता कट जाएगा. इस साल आप लोग खेलिए, अगले साल मैं आता हूं आप लोगों के साथ खेलने के लिए. देखिए मैं कैसा खेलता हूं. मजा आएगा. हल्ला बोलेंगे साथ में मिलकर. प्लेऑफ के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं.'
इसे भी देखें : करन कुंद्रा और डायना पेंटी सहित कई सेलेब्स को एयरपोर्ट पर किया स्पॉट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं