सालार एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन जिस फिल्म आड़ुजीवितम पर 16 साल से काम कर रहे थे वह आखिरकार 28 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वहीं सेलेब्स ने तो फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद रिव्यू दे दिया है. लेकिन अब फैंस भी सोशल मीडिया के जरिए अपना रिव्यू देते हुए नजर आ रहे हैं और बता रहे हैं कि आड़ुजीवितम कैसी है. आइए आपको बताते हैं द गोट लाइफ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने गए फैंस का कैसा है रिव्यू...
एक यूजर ने फिल्म का वन मैन शो बताया है तो दूसरे ने ब्लॉकबस्टर फिल्म को कहा है. इतना ही नहीं कुछ फैंस ने फिल्म के सीन भी शेयर किए हैं.
Showtime 📽️ #Aadujeevitham#TheGoatLife #PrithvirajSukumaran pic.twitter.com/lFZThuPpi3
— Vishak Vijayan (@Vishak_Vijayan) March 28, 2024
Thank you @Amala_ams Mam ♥️😍#TheGoatLife #AADUJEEVITHAM pic.twitter.com/QvhQqh1ATm
— Asutosh Dash (@asutoshdash07) March 28, 2024
इसके अलावा अन्य यूजर ने लिखा, एक कमजोर नायक द्वारा प्रभावित अस्तित्व की एक आश्चर्यजनक गाथा. पृथ्वीराज सुकुमारन शाइन कर रहे हैं, लेकिन कथा खींची हुई लगती है. अपनी खामियों के बावजूद, यह लचीलापन और आत्मनिरीक्षण के पल दिखाता है.
#AADUJEEVITHAM pic.twitter.com/GG74JRSW6Z
— Souráv (@citysourav) March 28, 2024
POSITIVE REPORTS for #AADUJEEVITHAM 🔥🚒#PrithvirajSukumaran - One Man Show 😎#TheGoatLife https://t.co/j459v9hqZ4
— Cinepedia (@TheCinepedia) March 28, 2024
एडवांस बुकिंग की बात करें तो आडुजीवितम की 1,65,723 से ज्यादा टिकटें बिक गई हैं और इस तरह लगभग 2.66 करोड़ रुपये का कलेक्शन मूवी ने हासिल कर लिया है, जो कि सिर्फ केरल का है.
फिल्म की बात करें तो आडुजीवितम: द गोट लाइफ' को पांच भाषाओं तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज हो गई है, जिसे ब्लेसी ने डायरेक्ट किया है. सच्ची गाथा पर आधारित इस फिल्म का बजट 40 से 50 करोड़ का बताया जा रहा है. वहीं देखना होगा कि फिल्म का फर्स्ट डे यानी ओपनिंग कितनी होती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं