कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) चल रहा है. इस लॉकडाउन में जो जहां हैं, वह वहीं फंस गया है. बता दें, इस लॉकडाउन के कारण स्कूल, कॉलेजों समेत पब्लिक प्लेसों को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. साथ ही लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है. ऐसे में महाराष्ट्र में बिहार के मजदूर फंस गए हैं. जिनका वीडियो बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने शेयर किया है. इस वीडियो में मजदूर रो-रोकर अपना दर्द बयां कर रहे हैं, वह कह रहे हैं कि वो लोग खाने-खाने के लिए मर रहे हैं. इस वीडियो में अनुराग कश्यप ने आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) को टैग किया.
Dear @OfficeofUT @AUThackeray this video is of people from Bihar , stuck in Bhiwandi. Who are not being paid by their contractor and are hungry . Can we do something to help them @priyankac19 pic.twitter.com/n6LvNdgboH
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) March 30, 2020
वीडियो को शेयर करते हुए अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने लिखा, "यह बिहार के लोगों का वीडियो है, जो भिवंडी में फंस गए हैं. इनको कॉन्ट्रेक्टर पैसे नहीं दे रहा है और ये लोग भूखे हैं. क्या हम इनकी मदद करने के लिए कुछ कर सकते हैं." अनुराग कश्यप के ट्वीट पर तुरंत रिएक्ट करते हुए आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने तुरंत एक्शन लेते हुए मंत्रालय रूम और ठाणे पुलिस को उनकी मदद के लिए टैग किया.
Tagging @MantralayaRoom @Thane_R_Police for assistance
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) March 30, 2020
वहीं, बता दें, भारत में कोरोनावायरस (COVID-19) से अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 1251 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 227 मामले सामने आए हैं, वहीं एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से 102 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोनावायरस से लड़ाई को लेकर देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की जा चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं