
अमेरिकाज गॉट टैलेंट की एक्स जज और एक्ट्रेस शेरोन ऑस्बॉर्न के लिए चेंज कोई नई बात नहीं है, वह अपनी बॉडी को लेकर कोई ना कोई चेंज करती रहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि ओजेम्पिक दवाओं से उनका 42 पाउंड कम (19 KG) हो गया और अब उनका वेट 100 पाउंड (45) से भी कम है. हालांकि, उन्होंने अपने इस इंटरव्यू के दौरान बताया कि सर्जरी और डाइट से उनके शरीर में कई बदलाव आए हैं और अब वह और वेट लॉस नहीं करना चाहती हैं, क्योंकि वह बहुत दुबली पतली हो गई हैं और उनका वजन भी नहीं बढ़ रहा है.
कैसे किया शेरोन ऑस्बॉर्न ने वेट लॉस
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शेरोन ऑस्बॉर्न ने बताया कि दिसंबर 2022 में उन्होंने ओजेम्पिक लेना शुरू किया, ओजेम्पिक टाइप टू डायबिटीज मैनेज करने के लिए दवा होती है, लेकिन आजकल वेट लॉस के लिए भी कई लोग डॉक्टर के पर्चे के बिना इसे यूज कर रहे हैं. लेकिन उन्होंने इस दवा को लेना बंद कर दिया, क्योंकि इस दवा से उनकी भूख कम हुई. शुरुआत के कुछ हफ्ते में उन्हें मितली-उल्टी जैसा महसूस हुआ, उनका वेट लॉस इतना हो गया है कि उनका कहना है कि मैं और वेट लॉस नहीं करना चाहती हूं.
1999 में कार्रवाई गैस्ट्रिक बैंड सर्जरी
शेरोन ऑस्बॉर्न अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर कुछ ना कुछ नया करती रहती हैं. यह कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले 1999 में उन्होंने गैस्ट्रिक बैंड सर्जरी करवाई और 100 पाउंड से भी ज्यादा वजन कम किया. लेकिन 2006 में उन्होंने यह बैंड हटवा दिया और इसे धोखा बताते हुए कहा कि इससे शरीर को कई दुष्प्रभाव होते हैं. उन्होंने माना कि वह खुद को सजा देने के लिए खाना खाती थी और खाने पर कंट्रोल नहीं रख पाती थीं, इसलिए वेट लॉस करने के लिए उन्होंने यह सर्जरी और दवाओं का इस्तेमाल किया.
ओजेम्पिक के नुकसान
ओजेम्पिक के इस्तेमाल करने से शुरुआती दिनों में मतली और उल्टी महसूस होती है, पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ता है. कुछ लोगों को दस्त और कब्ज की शिकायत हो सकती है, भूख कम लगती है. इससे पेनक्रिएटिक समस्याएं हो सकती है, गॉलब्लैडर में पथरी हो सकती है, किडनी फेलियर का खतरा बढ़ सकता है, यहां तक कि थायराइड कैंसर का खतरा भी हो सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं