72 Hoorain Box Office Collection Day 5: सत्यप्रेम की कथा और कैरी ऑन जट्टा 3 के ताबड़तोड़ कलेक्शन के बीच इस हफ्ते दो क्राइम थ्रिलर फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसकी चर्चा फिल्म के कलेक्शन और कहानी के चलते जोरों पर हो रही है. दरअसल, विद्या बालन की फिल्म नीयत जहां लगातार कमाई कर रही है तो वहीं पिछले दिनों फिल्म के ट्रेलर के चलते विवादों में रही 72 हूरें बॉक्स ऑफिस पर फुस होती दिख रही है.
रिलीज के पांच दिनों के कलेक्शन पर नजर डालें तो पहले दिन 0.35 करोड़, दूसरे दिन 0.45 करोड़, तीसरे दिन 0.45 करोड़, चौथे दिन 0.17 करोड़ और पांचवे दिन 0.18 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्म का पांच दिनों में कलेक्शन केवल 1.6 करोड़ हुआ है, जो कि बेहद कम है.
गौरतलब है कि 10 करोड़ के बजट में बनी अशोक पंडित द्वारा को प्रोड्यूस की गई '72 हूरें' को निर्देशक संजय पूरन चौहान ने डायरेक्ट किया है. जबकि कहानी कैसे किसी को आतंकवादी बनाए जाने के लिए उसका ब्रेनवॉश किया जाता है इस बारे में दिखाया गया है. दरअसल, 72 हूरें दो आतंकवादियों की कहानी है, जिन्होंने मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर बम धमाके को अंजाम दिया. जबकि दोनों अब शहादत देना चाहते हैं क्योंकि इन्हें बताया गया है कि शहादत देने वालों के लिए 72 हूरें जन्नत में इंतजार करती हैं. वहीं बीते दिनों इसी ट्रैक के कारण फिल्म का ट्रेलर चर्चा में था.
बता दें, 72 हूरें पहली विवादित फिल्म नहीं है. इससे पहले द कश्मीर फाइल्स और द केरल स्टोरी भी कहानी को लेकर चर्चा में रहे थे. हालांकि इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जबरदस्त था. लेकिन 72 हूरें पहले ही हफ्ते फुस होती दिख रही है.
Ali Fazal और Richa Chadha नए प्रोजेक्ट्स पर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं