
भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान, 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा आज नई दिल्ली में हुई. इस बार एक्शन सिनेमा ने जोरदार वापसी की, जिसमें शाहरुख खान की ‘जवान' और रणबीर कपूर अभिनीत ‘एनिमल' ने बड़े पुरस्कार अपने नाम किए. ‘जवान', ने 2023 में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया और शाहरुख खान ने 2025 में एक बार फिर से धूम मचाकर रख दी. शाहरुख खान को उनके 33 साल के करियर में पहला राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाया. उन्हें ‘बेस्ट एक्टर' का अवॉर्ड विक्रांत मैसी (12वीं फेल) के साथ साझा किया गया. फिल्म कहानी एक जेलर की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को दर्शाती है, उसने दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीता. फिल्म का एक्शन अव्वल दर्जे का था और शाहरुख खान को नेवर सीन बिफोर अंदाज में देखा गया है. यही नहीं इसके अलावा, शिल्पा राव ने ‘जवान' के लिए ‘बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर' का पुरस्कार भी अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में हॉरर का जलवा: हॉरर फिल्म 'वश' ने जीते दो अवॉर्ड
वहीं, संदीप रेड्डी वांगा की एक्शन और इमोशंस से भरपूर फिल्म ‘एनिमल' की बात करें तो इसने तकनीकी श्रेणियों में अपनी धाक जमाई. फिल्म ने ‘बेस्ट साउंड डिज़ाइन' और ‘बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड स्कोर)' के पुरस्कार जीते. इसके अलावा, एमआर राजकृष्णन को ‘री-रिकॉर्डिंग मिक्सर' के लिए विशेष उल्लेख मिला. ‘एनिमल' की गहन कहानी और शानदार तकनीकी प्रस्तुति ने इसे पुरस्कारों में मजबूत दावेदार बनाया. फिर लंबे समय बाद एनिमल और जवान जैसी बॉक्स ऑफिस की खिड़की और दर्शकों के दिलों में गहरे तक जगह बनाने वाली एक्शन फिल्मों को राष्ट्रीय पुरस्कारों में इस तरह जगह मिली.
यही नहीं, हिंदी सिनेमा की बात करें तो 12वीं फेल को ‘बेस्ट फीचर फिल्म' और ‘कटहल' को ‘बेस्ट हिंदी फिल्म' का पुरस्कार मिला. रानी मुखर्जी ने ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस' का अवॉर्ड जीता. लेकिन ‘जवान' और ‘एनिमल' की जीत ने साबित किया कि एक्शन सिनेमा न केवल मनोरंजन करता है, बल्कि तकनीकी और अभिनय के मामले में भी उत्कृष्ट हो सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं