विज्ञापन

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में हॉरर का जलवा: हॉरर फिल्म 'वश' ने जीते दो अवॉर्ड

गुजराती सिनेमा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह न केवल मनोरंजन बल्कि कला के क्षेत्र में भी उत्कृष्टता हासिल कर सकता है. हाल ही में, गुजराती हॉरर थ्रिलर फिल्म 'वश' ने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में दो बड़े पुरस्कार अपने नाम किए हैं.

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में हॉरर का जलवा: हॉरर फिल्म 'वश' ने जीते दो अवॉर्ड
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में हॉरर का जलवा
नई दिल्ली:

गुजराती सिनेमा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह न केवल मनोरंजन बल्कि कला के क्षेत्र में भी उत्कृष्टता हासिल कर सकता है. हाल ही में, गुजराती हॉरर थ्रिलर फिल्म 'वश' ने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में दो बड़े पुरस्कार अपने नाम किए हैं. फिल्म को सर्वश्रेष्ठ गुजराती फिल्म और अभिनेत्री जानकी बोदीवाला को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है. यह उपलब्धि न केवल गुजराती सिनेमा के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि हॉरर जॉनर अब भारतीय सिनेमा और पुरस्कारों में अनटचेबल नहीं रहा है. 

ये भी पढ़ें: 371st National Film Awards: शाहरुख खान और विक्रांत मैसी बने बेस्ट एक्टर और रानी मुखर्जी बनीं बेस्ट एक्ट्रेस

‘वश' एक मनोवैज्ञानिक हॉरर थ्रिलर है, जिसे निर्देशक कृष्णदेव याग्निक ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म की कहानी एक ऐसे परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो छुट्टियों के लिए सुदूर गांव में जाता है, लेकिन वहां एक रहस्यमयी व्यक्ति, प्रताप, उनकी बेटी आर्या को काले जादू के जाल में फंसा लेता है. यह फिल्म अपनी डरावनी कहानी, शानदार सिनेमैटोग्राफी और प्रभावशाली अभिनय के लिए जानी जाती है. ‘वश' ने गुजराती सिनेमा में हॉरर हॉरर को नया आयाम दिया, जो आम तौर पर रोमांटिक-कॉमेडी या पारिवारिक ड्रामा के लिए जाना जाता है.

जानकी बोदीवाला ने आर्या की भूमिका निभाई, ने अपने किरदार के जरिए दर्शकों का दिल जीत लिया. उनकी अभिनय क्षमता ने डर, निराशा और तनाव जैसे जटिल भावनाओं को जीवंत कर दिया. जानकी ने पहले भी ‘छेल्लो दिवस' जैसी फिल्मों में अपनी प्रतिभा दिखाई थी, लेकिन ‘वश' में उनकी भूमिका ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई. उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि उन्होंने 25वें आईफा अवॉर्ड्स में भी सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार जीता.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com