
पठान ने पहले दिन 100 करोड़ रुपये कमाए
शाहरुख खान की पठान ने बॉक्स ऑफिस पर वो करिश्मा कर दिखाया है जो अभी तक कोई दूसरी हिंदी फिल्म नहीं कर सकी है. पठान ने पहले ही दिन दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. यह ग्रॉस कलेक्शन है. अगर पठान के पहले दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस तरह शाहरुख खान की बॉक्स ऑफिस पर लॉटरी लग गई है. सोशल मीडिया पर पठान को लेकर कई तरह के ट्रेंड चल रहे हैं और फैन्स सिनेमाघरों के अंदर तक के वीडियो शेयर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
शाहरुख खान का पाकिस्तान में 'जलवा', समंदर किनारे बनी किंग खान की तस्वीर और वीडियो देख 'शानदार' कहे बिना नहीं रह पाएंगे आप
पठान के 'बेशर्म रंग'गाने पर लड़की ने अपने डांस से कर दी दीपिका पादुकोण की छुट्टी, लोगों ने पूछा- आप क्यों नहीं थीं गाने में?
'अपनी लिस्ट में एक और फैन को ऐड कर लीजिए', क्रिकेटर इरफान पठान के ट्वीट का शाहरुख ने दिया जवाब, बोले- तुमसे ज्यादा
फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने उन फिल्मों की लिस्ट जारी की है जिसमें वो फिल्में शामिल हैं जिन्होंने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. रमेश बाला ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'पहले दिन दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली भारतीय फिल्में: बाहुबली 2, 2 पॉइंट 0, कबाली, साहो, आरआरआर, केजीएफ 2 और पठान.' इस तरह इस लिस्ट में अधिकतर फिल्में साउथ की हैं. लेकिन बॉलीवुड की एकमात्र फिल्म है जिसके नाम यह उपलब्धि दर्ज हुई है.
₹ 100 Crs+ WW Day 1 Opening Indian Movies :
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 26, 2023
1. #Bahubali2
2. #2Point0
3. #Kabali
4. #Saaho
5. #RRR
6. #KGF2
7. #Pathaan
शाहरुख खान की पठान 25 जनवरी को तमिल, तेलुगू और हिंदी में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है जबकि फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिम्पल कपाड़िया और आशुतोष राणा हैं. अब सबकी निगाहें फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन पर टिकी हुई हैं.