
तमिल सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म जेलर 2 एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार चर्चा का केंद्र है टॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नंदमूरी बालकृष्ण, जिन्हें इस फिल्म में कैमियो रोल के लिए 50 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि दी गई है. यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, और फैंस के बीच इसकी खूब चर्चा हो रही है. जेलर 2 में रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं, और फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार कर रहे हैं, जबकि संगीत अनिरुद्ध रविचंदर का है. वैसे भी नंदमूरी अपनी फिल्मों अखंडा और डाकू महाराज के लिए पहचाना जाता है.
जेलर 2 में नंदमूरी बालकृष्ण की एंट्री और 50 करोड़ की फीस
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के अनुसार, बालकृष्ण ने जेलर 2 के लिए 50 करोड़ रुपये की मोटी रकम मांगी थी, और फिल्म की टीम ने इस डील को स्वीकार कर लिया है. पोस्ट में यह भी बताया गया कि बालकृष्ण इस फिल्म के लिए 20 दिनों का समय देंगे. इस तरह नंदमूरी एक दिन की शूटिंग के लिए ढाई करोड़ रुपये लेंगे.
As Per VP,
— AmuthaBharathi (@CinemaWithAB) May 9, 2025
- #Balayya has asked Massive remuneration of 50Crs for #Jailer2 & the team has agreed for it
- He has given a total of 20 Days for the film shooting & will be doing an extended cameo#Rajinikanth | #Nelson | #Anirudh pic.twitter.com/MEQYba3Cd8
जेलर 2 को लेकर फैंस के रिएक्शन
इस खबर के बाद एक्स पर फैंस की प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं. कुछ फैंस ने इसे सदी का मजाक करार दिया, तो कुछ ने सवाल उठाया कि क्या बालकृष्ण जैसे अभिनेता को तमिल दर्शकों ने कभी मास अपील वाले स्टार के रूप में देखा है. वहीं एक कमेंट आया है कि 50 करोड़ एक कैमियो के लिए? उनकी स्ट्रेट फिल्म की फीस भी इतनी ही होगी. वहीं एक ने इस डील की तुलना मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल से करते हुए सवाल उठाया कि अगर बालकृष्ण को इतनी राशि मिल रही है, तो मोहनलाल की फीस क्या होगी.
जेलर की सफलता और सीक्वल से उम्मीदें
जेलर (2023) ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से अधिक की कमाई की थी और इसे रजनीकांत, नेल्सन और अनिरुद्ध की तिकड़ी ने ब्लॉकबस्टर बना दिया था। इस सफलता के बाद, जेलर 2 की घोषणा ने फैंस की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. फिल्म की शूटिंग मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है, और इसका दूसरा शेड्यूल अप्रैल में केरल के अट्टापडी में हुआ. इस बीच, रजनीकांत के साथ राम्या कृष्णन और योगी बाबू अपनी भूमिकाओं को दोहरा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं