अभिनेत्री मीना कुमारी ने अपने शानदार अभिनय और अलग अंदाज के बल पर हिंदी सिनेमा में खूब नाम कमाया, उन्हें ट्रेजेडी क्वीन कहा जाने लगा. मीना कुमारी (Meena Kumari) की आखिरी फिल्म पाकीजा (Pakeezah) उनकी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को आज 50 साल पूरे हो गए हैं. 4 फरवरी 1972 में रिलीज हुई कमाल अमरोही की इस फिल्म में राजकुमार और मीना कुमारी लीड रोल में थे. 50 साल (50 Years of Pakeezah) पूरे होने पर फिल्म की प्रीमियर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
50 Years of #Pakeezah (04/02/1972).
— Bollywoodirect (@Bollywoodirect) February 4, 2022
Here is a rare video of Pakeezah Premiere. #KamalAmrohi #AshokKumar #MeenaKumari #RaajKumar pic.twitter.com/Npb3uWAXrA
ट्विटर पर शेयर हुए पाकीजा फिल्म के प्रीमियर के एक रेयर वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में फिल्म के कलाकार शो के लिए आते दिख रहे है. वीडियो में राजकुमार और मीना कुमारी भी नजर आ रहे हैं, इसके अलावा फरीदा जलाल और फिल्म से जुड़े अन्य कलाकार भी हैं. इस फिल्म को बनने में 14 सालों का समय लग गया था. फिल्म के प्रीमियर का ये वीडियो बता रहा है कि इसे लेकर इससे जुड़े कलाकार और अन्य लोग कितने उत्साहित थे.
फिल्म के डायरेक्टर कमाल अमरोही इस फिल्म को बेहद भव्य बनाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने फिल्म के सेट पर वैसे ही फव्वारे लगाए थे जैसे ताजमहल के सामने हैं. इन्ही फव्वारों के सामने मीना कुमारी का डांस शूट किया गया था. कमाल अमरोही फिल्म के हर सीन को बिल्कुल परफेक्ट और यादगार बनाना चाहते थे. फिल्म को बनने में 14 साल का समय लगा, इस बीच मीना कुमारी बीमार रहने लगी थीं. बीमारी की हालत में वे किसी तरह सेट पर पहुंचती लेकिन जैसे ही कैमरा ऑन होते मीना जैसे सारे दुख दर्द भूल जाती और बस अपने कैरेक्टर में डूब जाया करतीं. उन्होंने अपने अभिनय से पर्दे पर ऐसा कमाल दिखाया कि ‘पाकीजा' अमर हो गईं और मीना कुमारी का ये किरदार भी अमर है.
Looop Lapeta की Taapsee Pannu, एक्टर Tahir Raj Bhasin और डायरेक्टर Aakash Bhatia से बातचीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं