विज्ञापन
Story ProgressBack

इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में हैं 5 कपूर एक्टर्स, पृथ्वीराज कपूर की गोद में बैठे बच्चे भी हैं 70 से 80 के दशक में बॉलीवुड पर राज

कपूर परिवार की एक बहुत पुरानी फैमिली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें आप राज कपूर और शम्मी कपूर को तो बहुत आसानी से पहचान जाएंगे. लेकिन शशि कपूर को पहचानना जरा मुश्किल होगा.

Read Time: 2 mins
इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में हैं 5 कपूर एक्टर्स, पृथ्वीराज कपूर की गोद में बैठे बच्चे भी हैं 70 से 80 के दशक में बॉलीवुड पर राज
राज कपूर, शम्मी कपूर के साथ दिखे छोटे से शशि कपूर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के सबसे पुराने खानदानों की बात होने पर जिस खानदान का नाम सबसे याद आता है, वो है कपूर खानदान. इस खान की चार पीढ़ियां बॉलीवुड में एक्टिव हैं. और, पांचवी पीढ़ी सोशल मीडिया की फेवरेट है. पृथ्वीराज कपूर से लेकर तैमूर और राहा तक कपूर खानदान के नए चिराग अभी से रोशन होना शुरू हो चुके हैं. इस परिवार की एक बहुत पुरानी फैमिली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें आप राज कपूर और शम्मी कपूर को तो बहुत आसानी से पहचान जाएंगे. लेकिन शशि कपूर को पहचानना जरा मुश्किल होगा. पृथ्वीराज कपूर की गोद में बैठे छोटे बच्चे को देखकर हो जाएंगे कंफ्यूज.

कपूर परिवार की विंटेज तस्वीर

इंस्टाग्राम पर एन अमेचर एक्सप्लोरर ने एक बहुत पुरानी फोटो शेयर की है. इस फोटो में कपूर खानदान के अहम सदस्य नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में पृथ्वीराज कपूर हंसते हुए नजर आ रहे हैं. उनके पीछे काले कपड़े में जो शख्स हैं वो उनके बड़े बेटे राज कपूर हैं.

राज कपूर के बगल में खड़े शख्स हैं उनके छोटे भाई शम्मी कपूर. जो पूरे सफेद कुर्ते में नजर आ रहे हैं. अब गौर कीजिए उस बच्चे पर जो पृथ्वीराज कपूर के पास नीचे बैठे हुए हैं. ये शख्स हैं कपूर ब्रदर्स के सबसे छोटे भाई शशि कपूर. लेकिन सबसे ज्यादा चौंका रहा है पृथ्वीराज कपूर की गोद में बैठा छोटा बच्चा. जो कपूर ब्रदर्स के भाइयों में तो यकीनन शामिल नहीं है.

दो हिट एक्ट्रेस का पिता

इस बच्चे के लुक्स देखकर कभी राज कपूर की झलक नजर आती है. अगर आपको भी ऐसा ही लगता है तो ये सही है. क्योंकि ये बच्चे हैं राज कपूर के बड़े बेटे रणधीर कपूर. जो ऋषि कपूर और राजीव कपूर के बड़े भाई हैं. रणधीर कपूर की बेटियां हैं करिश्मा कपूर और करीना कपूर. दोनों ही बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं और फिल्म इंड्स्ट्री में लंबी पारी खेल चुकी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भोजपुरी एक्ट्रेस की डिमांड पर इस एक्टर ने होटल रूम को ही बना डाला किचन, बनाई नेनुआ की सब्जी, अब वायरल हो रहा वीडियो
इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में हैं 5 कपूर एक्टर्स, पृथ्वीराज कपूर की गोद में बैठे बच्चे भी हैं 70 से 80 के दशक में बॉलीवुड पर राज
वो मुझसे दो-तीन साल छोटा है, उसने मुझे पाला है: वड़ा पाव गर्ल की लव स्टोरी सुन नहीं होगा यकीन
Next Article
वो मुझसे दो-तीन साल छोटा है, उसने मुझे पाला है: वड़ा पाव गर्ल की लव स्टोरी सुन नहीं होगा यकीन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;