इंडियन सिनेमा में हर शुक्रवार और गुरुवार को कई फिल्में रिलीज होती हैं, जिनमें से कुछ ही बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होती है. अब तो फिल्म इंडस्ट्री का आलम यह है कि दर्शकों के लिए कोई भी सुपरस्टार नहीं बल्कि फिल्म का कंटेंट मायने रखता है. यही वजह है कि शाहरुख खान और सलमान जैसे बड़े-बड़े स्टार्स को भी अब फिल्म स्क्रिप्ट चुनने के लिए सौ बार सोचना पड़ता है. वहीं, स्टारकिड्स की बात करें तो उनके लिए तो एक फिल्म हिट कराना समझो कोई पहाड़ तोड़ने जैसा है. बात करेंगे एक ऐसे स्टारकिड की जिसकी इस फिल्म की कमाई ने बॉक्स ऑफिस को भी शर्मिंदा कर दिया था.
45 करोड़ रु बजट और कमाई मुट्ठी भर
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 टिकट भी सेल नहीं कर पाई थी. यहां तक कि इस फिल्म को ओटीटी पर भी जगह नहीं मिली थी. जब ओटीटी वालों ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया तो फिल्म को यूट्यूब पर अपलोड करना पड़ा. इस फिल्म का नाम है 'द लेडी किलर', जिसमें अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. द लेडी किलर 3 नवंबर 2023 को रिलीज हुई थी, जिसे कुछ ही थिएटर्स नसीब हुए थे. 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 37,670 हजार रुपये का बिजनेस किया था.
किसने डायरेक्ट की थी फिल्म?
फिल्म द लेडी किलर का निर्देशन अजय बहल ने किया था. अजय बहल इससे पहले ब्लर, सेक्शन 375 और बीए पास जैसी फिल्में बना चुके हैं. द लेडी किलर को साहिल मीरचंदानी, भूषण कुमार, शैलेश सिंह, कृष्ण कुमार और शैलेश आर सिंह ने प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म के वितरण का काम बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन के पति अनिल थडानी ने किया था. कमाल की बात तो यह है कि लोगों को फिल्म में अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर दोनों की ही एक्टिंग तो पसंद आई थी, लेकिन फिल्म की कहानी और इसका प्लॉट दर्शकों पर अपना काम नहीं कर सका और ऐसे में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दो-तीन दिनों में दम तोड़ दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं