इंडिया में 350 करोड़ तो वर्ल्डवाइड 71 अरब रुपये से ज्यादा की कमाई, 30 अरब में बनी इस फिल्म के कोने-कोने में हैं दीवाने

हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स का 2019 में पार्ट एंडगेम आया था, जिसने भारत में 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी.

इंडिया में 350 करोड़ तो वर्ल्डवाइड 71 अरब रुपये से ज्यादा की कमाई, 30 अरब में बनी इस फिल्म के कोने-कोने में हैं दीवाने

बच्चा-बच्चा है इस हॉलीवुड फिल्म का फैन

नई दिल्ली:

हॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भारत में कम ही हो पाता है. लेकिन कुछ ऐसी फिल्में हैं, जो इतना कमाती हैं कि बॉलीवुड फिल्में भी इनके आगे फीकी पड़ती है. ऐसी ही एक फिल्म है, जिसका बजट लगभग 29.64 अरब रुपये था. लेकिन फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 71.49 अरब रुपए की कमाई की थी. वहीं क्रेज की बात करें तो ये फिल्म ऐसी है कि हर पार्ट को फैंस को पसंद आता है. वहीं भारत में कोने-कोने में इस फिल्म के दीवानों की कोई कमी नहीं है.

यह फिल्म एवेंजर्स एंडगेम है, जो कि साल 2018 में आई एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर की विनाशकारी घटनाओं के बाद, खंडहर हो चुके ब्रह्मांड की कहानी बताता है. जहां बचे हुए सहयोगियों की मदद से थानोस के कार्यों को उलटने और ब्रह्मांड में संतुलन बहाल करने के लिए एवेंजर्स एक बार फिर इकट्ठा होते हैं. 

एवेंजर्स एंडगेम के निर्देशक एंथोनी रूसो और जो रूसो हैं. वहीं इसमें लीड रोल में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफ़ालो और क्रिस हेम्सवर्थ नजर आए थे. भारत में इस हॉलीवुड फिल्म ने 373.22 करोड़ का कलेक्शन किया था. सीरीज की बात करें तो एवेंजर्स की चार सीरीज है, जिसमें पहला पार्ट द एवेंजर्स 2012 में आया था. इसके बाद साल 2015 में एवेंजर्स एज ऑफ अल्ट्रॉन और एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर 2018 में आया था.  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com