विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2023

3 इडियट्स के सीक्वल पर 'वायरस' और 'चतुर' ने जाहिर किया गुस्सा! VIDEO देख शरमन जोशी ने लिखा, 'सौरी सर आप गुस्सा मत कीजिए...'

वीरु सहस्त्रबुद्धि 'वायरस' यानी बोमन ईरानी और चतुर यानी ओमी वैद्य ने एक वीडियो में, राजकुमार हिरानी की अगली कड़ी के सीक्वल को लेकर अफवाहों पर अपनी बात कहते दिख रहे हैं. वहीं फैंस भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

3 इडियट्स के सीक्वल पर 'वायरस' और 'चतुर' ने जाहिर किया गुस्सा! VIDEO देख शरमन जोशी ने लिखा, 'सौरी सर आप गुस्सा मत कीजिए...'
3 इडियट्स फेम बोमन ईरानी और ओमी वैद्य ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

करीना कपूर, जावेद जाफरी और मोना सिंह के बाद 3 इडियट्स के सीक्वल को लेकर चतुर और वायरस यानी ओमी वैद्य और बोमन ईरानी ने भी अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस रिएक्शन के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि यह 3 इडियट्स के नए सीक्वल को लेकर प्रमोशन है या कुछ और. वहीं इंस्टाग्राम पर इन एक्टर्स द्वारा वीडियो पर फैंस भी अपना रिएक्शन शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. 

3 इडियट्स के सीक्वल की वायरल तस्वीर को लेकर करीना कपूर खान, जावेद जाफरी और मोना सिंह के बाद बोमन ईरानी और ओमी वैद्य ने भी अपना रिएक्शन शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीरु सहस्त्रबुद्धि 'वायरस' यानी बोमन ईरानी ने एक मजेदार वीडियो में, राजकुमार हिरानी की अगली कड़ी की अफवाहों को लेकर कहा, “आप लोग क्या कर रहे हैं? क्या यह पहले से बाहर आ गया है और क्लिप वायरल हो गई है? आप लोग बिना वायरस के 3 इडियट्स के बारे में कैसे सोच सकते हैं? भगवान का शुक्र है कि करीना ने मुझे इसकी जानकारी दी. वरना मैं कभी नहीं जान पाता. यह ठीक नहीं है. दोस्तों. कुछ इतना बड़ा पका रहे हैं और हमें बताया भी नहीं? क्या यही आपकी शालीनता है? कहां है आपकी दोस्ती? मैं सोचता था कि हम दोस्त हैं. मुझे यकीन है कि जावेद जाफरी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. कृपया कॉल करें, जावेद. इस वीडियो के साथ कैप्शन में “वे वायरस के बिना 3 इडियट्स का सीक्वल कैसे बना सकते हैं? वायरस विलेन नहीं होगा तो कौन होगा, और क्या ही होगा??” इस पर शरमन ने जवाब दिया, "सॉरी वायरस.. मेरा मतलब है बोमन ईरानी सर, आप प्लीज गुस्सा मत कीजिए, मैं जल्द ही डिटेल में समझाऊंगा... प्लीज फोन उठा लेना."

इसके अलावा चतुर यानी एक्टर ओमी वैद्य ने भी इसी सिलसिले में एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह भी सीक्वल को लेकर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं एक बार फिर उनके चमत्कार वाले अंदाज को देख फैंस भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. फैंस भी दोनों के वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. 

बता दें, बोमन ईरानी से पहले, करीना कपूर, जावेद जाफरी और मोना सिंह ने भी सीक्वल को लेकर बात की थी. वहीं 3 इडियट्स में अहम भूमिका निभाने वाले यह कलाकार आज भी फैंस के दिलों में फिल्म में इनकी भूमिका को लेकर खास जगह है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com