
आम तौर पर बॉलीवुड में जब कोई फिल्म हिट होती है तो उसके हीरो हीरोइन के साथ साथ सबसे ज्यादा तारीफ फिल्म के डायरेक्टर की होती है. देखा जाए तो किसी फिल्म के हिट और फ्लॉप होने में डायरेक्टर की भूमिका सबसे अहम होती है क्योंकि फिल्म उसी के कंधों पर टिकी होती है. ऐसे में किसी फिल्म को बनाकर उसे रिलीज करना एक डायरेक्टर के लिए काफी खास होता है. लेकिन एक डायरेक्टर ऐसे भी थे जिनकी फिल्म रिलीज होने के दिन ही उनकी मौत हो गई. 28 जुलाई 1975 में आई इस फिल्म की रिलीज के दिन ही इसके डायरेक्टर का निधन हो गया.
यहां बात हो रही है 28 जुलाई 1975 में आई सुनील दत्त और आशा पारेख की फिल्म जख्मी की. इस फिल्म के प्रोड्यूसर ताहिर हुसैन थे और डायरेक्शन का जिम्मा राजा ठाकुर को दिया गया था. फिल्म में सुनील दत्त और आशा पारेख के साथ-साथ राकेश रोशन, रीना रॉय, हेलन और जॉनी वाकर जैसे बड़े कलाकार थे. फिल्म ऐसे शख्स पर टिकी थी जिसे उसकी शादी की रात उसके बिजनेस पार्टनर की हत्या के आरोप में जेल भेज दिया जाता है.
फिल्म में राकेश रोशन सुनील दत्त के छोटे भाई बने थे और रीना रॉय राकेश रोशन की प्रेमिका के तौर पर ली गई थीं. कहते हैं कि जिस दिन यानी 28 जुलाई को फिल्म रिलीज हुई, उसी दिन फिल्म के डायरेक्टर राजा ठाकुर का अचानक निधन हो गया. राजा ठाकुर की यह पहली हिंदी फिल्म थी. इससे पहले तक वे सिर्फ मराठी फिल्में ही बनाया करते थे.
जख्मी फुल मूवी
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक और मौत हुई थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टंट करते हुए बॉडी डबल फैजल खान की भी मौत हो गई थी. बताते हैं कि स्टंट करते वक्त उनकी छाती में चोट लगी और उनकी मौत हो गई. कम ही लोग जानते हैं कि इसी फिल्म में लता मंगेशकर ने जिंगल बैल जिंगल बैल गाना गाया था जो काफी हिट हुआ था. बताया जाता है कि जख्मी को 1 करोड़ 20 लाख रुपये के बजट में बनाया गया था जबकि इसने दुनियाभर में तीन करोड़ 20 लाख रुपये का कारोबार किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं