
बॉलीवुड ने पिछले कुछ सालों में कई कलाकारों को बढ़ते देखा है. शाहरुख खान, विद्या बालन, आर. माधवन और यामी गौतम जैसे कलाकारों का टेलीविजन से फिल्मों में आना मनोरंजन इंडस्ट्री के चेंजिंग दौर का सबूत है. आमतौर पर छोटे-मोटे किरदारों में नजर आने वाली एक अदाकारा अब करोड़ों की कमाई वाली एक ग्लोबल फिल्म से हिंदी सिनेमा में शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
दो-पार्ट में आने वाली महाकाव्य सीरीज में एक बड़ा किरदार निभाने के लिए तैयार असमिया अदाकारा कोई और नहीं बल्कि सुरभि दास हैं. वह 'रामायण: पार्ट 1 और 2' में एक्टर रवि दुबे बने लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला का किरदार निभाती नजर आएंगी. ऋषि वाल्मीकि की 'रामायण' और ऋषि तुलसीदास की 'रामचरितमानस' में उर्मिला का उल्लेख भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण की पत्नी के रूप में किया गया है. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में यह फिल्म इन दोनों प्राचीन ग्रंथों पर आधारित है.
सुरभि कलर्स टीवी के शो 'नीमा डेन्जोंगपा' में लीड रोल निभाने के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने बंगाली फिल्म 'दादा तुमी दुस्तो बोर' (2022) में भी काम किया है. टेलीचक्कर को दिए एक इंटरव्यू में सुरभि ने फिल्म में भगवान राम का किरदार निभा रहे एक्टर रणबीर कपूर के प्रोफेशनल अंदाज की तारीफ की. उन्होंने कहा, "उनकी पर्सनैलिटी बेजोड़ है. वह एक बहुत ही ईमानदार एक्टर हैं और उनकी एक्टिंग को देखकर ही बहुत कुछ सीखा जा सकता है. मैं इस तरह के एक शानदार प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर खुद को बेहद खुशकिस्मत मानती हूं."
सुरभि ने आगे कहा, "हम ज्यादा बात नहीं कर पाए क्योंकि सेट पर उन्हें अपने किरदार में रहना था, लेकिन हां, हमने एक-दूसरे से बातचीत की और वह सभी से बहुत सम्मान के साथ मिलते हैं और मुझे लगता है कि यह एक अच्छे इंसान होने की एक अहम निशानी है. शूटिंग के आखिरी दिन, हमने सामान्य बातचीत की और उनके साथ इतने करीब से काम करना अद्भुत रहा."
सुरभि ने आगे कहा, "रणबीर की तुलना में, मैंने सई के साथ ज्यादा समय बिताया. वह बेहद प्यारी और मिलनसार इंसान हैं. कुल मिलाकर यह एक अच्छा एक्सपीरियंस हुआ और मैं फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं."
4000 करोड़ है बजट
फिल्म के प्रोड्यूसर ने हाल ही में बताया गया था कि दो पार्ट में आने वाली यह सीरीज 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा के भारी-भरकम बजट पर बनेगी. पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि फिल्म का बजट लगभग 1600 करोड़ रुपये होगा. हालांकि इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक सोर्स ने अब कनफर्म किया है कि फिल्म का फाइनल बजट करीब 500 मिलियन डॉलर के आसपास है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं