
साल 2025 के ढाई महीने खत्म हो चुके हैं, लेकिन छावा को छोड़कर बॉक्स ऑफिस पर ऐसी कोई फिल्म नहीं आई है, जिसने दर्शकों का मनोरंजन किया हो. मौजूदा साल में ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुई हैं. इसमें साल 2025 की अब तक की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म भी सामने आ गई है. इस हॉलीवुड फिल्म के फ्लॉप होने से प्रोड्यूसर को 9 अरब रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. चलिए जानते हैं 2025 की अबतक की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म के बारे में और जिसके नुकसान के बारे में जानकार आप भी चौंक जाएंगे.
साल 2025 की सबसे बड़ी फ्लॉप
2025 की अब तक की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म हॉलीवुड से निकली है. फिल्म का नाम है मिकी 17 जो एक साइंस-फिक्शन फिल्म है. अब यह ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है. इसे ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर बोंग जून ने बनाया है. बीती 7 मार्च को मिकी 17 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. यह फिल्म एडवर्ड एश्टन के नोवल मिकी 7 पर बेस्ड है. फिल्म में नाओमी एकी, टॉनी कोलेट, स्टीवन येऊन और मार्क रफालो अहम रोल में हैं. बॉक्स ऑफिस पिटने के बाद फिल्म अब 25 मार्च से ओटीटी (प्राइम वीडियो) पर देखने को मिलेगी.
मेकर्स को लगा बड़ा झटका
मिकी 17 के फ्लॉप होने से प्रोड्यूसर को 100 मिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है. फिल्म का बजट 118 मिलियन डॉलर है और इसकी मार्केटिंग व प्रमोशन पर 80 मिलियन डॉलर खर्च हुए है. लेकिन फिल्म ने 9 दिनों में महज 90.5 मिलियन डॉलर की कमाई की है. वर्ल्ड ऑफ रील की मानें तो इस फिल्म की वजह से वार्नर ब्रदर्स को 100 मिलियन डॉलर का नुकसान होने जा रहा है. इसी के साथ यह फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी फ्लॉप और घाटे में जाने वाली फिल्म बन जाएगी. क्रिटिक्स ने फिल्म को खूब सराहा और इसे फिल्म को 10 में से 7.2 रेटिंग दी है, लेकिन यह फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह नहीं बना पाई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं