विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2022

2022 में हर तरफ रही बॉलीवुड की इन हाई प्रोफाइल वेडिंग्स की चर्चा, सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही नंबर 3 की जोड़ी

साल 2022 में बॉलीवुड में एक-दो नहीं बल्कि कई सितारों ने शादी रचाई. आइए जानते हैं 2022 में कौन से सितारे विवाह के बंधन में बंधे.

2022 में हर तरफ रही बॉलीवुड की इन हाई प्रोफाइल वेडिंग्स की चर्चा, सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही नंबर 3 की जोड़ी
2022 में बॉलीवुड की इन शादियों ने खूब बटोरी सुर्खियां
नई दिल्ली:

2022 High Profile Weddings of Bollywood: इस साल बॉलीवुड की फिल्में भले पिट गई हों, लेकिन कुछ जोड़ियां हिट हो गईं. उनके बीच जीवन भर का रिश्ता जुड़ गया. साल 2022 में बॉलीवुड में एक-दो नहीं बल्कि कई सितारों ने शादी रचाई. साल भर बॉलीवुड की इन हाई प्रोफाइल शादियों की चर्चा रही. वहीं एक जोड़ी ऐसी भी रही, जिसने शादी के बाद इसी साल मां-बाप बनने का सुख भी पा लिया. आज हम इस साल हुए बॉलीवुड की शादियों की बात करने जा रहे हैं.

आलिया-रणबीर

कपूर खानदान के चिराग रणबीर कपूर और महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट इस साल शादी के बंधन में बंध गए. आलिया और रणबीर की शादी सबसे ज्यादा चर्चा में रही, हालांकि इस शादी में केवल करीबी लोगों को ही शामिल किया गया. 14 अप्रैल को रणबीर और आलिया शादी के बंधन में बंध गए, इसके बाद नवंबर में आलिया ने बेटी को जन्म दिया.

मौनी रॉय-सूरज नांबियार

टीवी और फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय और बिजनेसमैन सूरज नंबियार की शादी भी खूब चर्चा में रही. 27 जनवरी को मौनी और सूरज ने डेस्टिनेशन वेडिंग की. लंबे वक्त से रिलेशनशिप में रहने के बाद सूरज और मौनी ने शादी की. पहले साउथ इंडियन और फिर बंगाली रीति रिवाजों से दोनों की शादी हुई.

फरहान अख्तर- शिबानी दांडेकर

एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर ने भी अपनी लॉन्ग टाइम लिव-इन पार्टनर शिबानी दांडेकर के साथ शादी इसी साल की. फरहान और शिबानी ने 19 फरवरी 2022 को क्रिश्चियन रीति-रिवाज़ों से शादी की. शादी में बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां शामिल हुईं.

नयनतारा- विग्नेश शिवन

साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा ने इसी साल 9 जून को निर्देशक विग्नेश शिवन के साथ शादी कर ली. विग्नेश और नयनतारा की वेडिंग भी काफी चर्चा में रही. उनकी शादी की तस्वीरें हर जगह जमकर वायरल हुईं.

ऋचा चड्ढा-अली फजल

फिल्म फुकरे के वक्त बनी जोड़ी आखिरकार इस साल शादी के बंधन में बंध गई. ऋचा चड्ढा और अली फजल ने इस साल 6 अक्टूबर को शादी कर ली और 7 अक्टूबर को उनका ग्रैंड रिसेप्शन हुआ.

विक्रांत मैसी- शीतल ठाकुर

वेब सीरीज और फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाने वाले एक्टर विक्रांत मैसी ने इस साल 18 फरवरी को शीतल ठाकुर से शादी की और सभी को सरप्राइज कर दिया.

पलक मुच्छल-मिथुन

सिंगर पलक मुच्छल ने इस साल 6 नवंबर को सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन से शादी कर सभी को सरप्राइज कर दिया. शादी की तस्वीरों में दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी और इनकी शादी की तस्वीरें जमकर वायरल हुईं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com