विज्ञापन
This Article is From May 23, 2023

12 करोड़ की फिल्म ने 17 दिन में किया 137 करोड़ का कलेक्शन, साउथ की इस ब्लॉकबस्टर मूवी ने तोड़ा सात साल पुराना रिकॉर्ड

2018 Blockbuster Movie: सिर्फ 12 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है. फिल्म ब्लॉकबस्टर बन चुकी है और साउथ की इस भाषा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का भी खिताब हासिल कर लिया है.

12 करोड़ की फिल्म ने 17 दिन में किया 137 करोड़ का कलेक्शन, साउथ की इस ब्लॉकबस्टर मूवी ने तोड़ा सात साल पुराना रिकॉर्ड
2018 Blockbuster Movie: 2018 मूवी बनी बनी ब्लॉकबस्टर, बना डाला यह नया रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

बॉलीवुड  की किसी भी छोटी फिल्म ने इस साल अभी तक इस तरह की कामयाबी हासिल नहीं की है जो इस साउथ इंडियन फिल्म ने की है. दिलचस्प बात यह है कि यह ब्लॉकबस्टर फिल्म सिर्फ एक भाषा यानी मलयालम में रिलीज हुई है और इसने अपनी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बना डाला है. हम बात कर रहे हैं मलयालम मूवी 2018 की. जिसने ने दुनियाभर में इतनी कमाई कर ली है कि इसने मलयालम की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब हासिल किया है. जबकि 2023 में बॉलीवुड से अजय देवगन से लेकर सलमान खान तक की फिल्में रिलीज हुईं और बॉक्स ऑफिस पर सब पस्त रहीं. लेकिन इस छोटी लेकिन असली घटनाओं पर आधारित फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करिश्मा कर दिखाया है. 2018 मूवी केरल में 2018 में आई बाढ़ पर आधारित है.

2018 मूवी यूं बनी ब्लॉकबस्टर

2018 मूवी ने दुनिया भर में 17 दिन के अंदर 137.60 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है. इस तरह फिल्म ने पुलिमुरुगन का सात साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 2018 मूवी ने 137.60 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है. पुलिमुरुगन, 137.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. लुसिफर, 123.35 करोड़ रुपये कमाए थे.'

2018 मूवी ने सबसे तेजी से कमाए थे 100 करोड़ रुपये

मलयालम मूवी 2018 सबसे तेजी से 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बनी थी. मलयालम सिनेमा के इतिहास में यह रिकॉर्ड पहले सुपरस्टार मोहन लाल की फिल्म 'लुसिफर' के नाम था. 2018 मूवी ने 11 दिन में 100 करोड़ रुपये कमाए थे जबकि लुसिफर इस कारनामे को 12 दिन में अंजाम दे सकी थी. 2018 मूवी ने 17 दिन में देश में लगभग 62.95 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. दिलचस्प यह है कि फिल्म की कमाई लगातार टिकी हुई है और गिर नहीं रही है.

2018 मूवी का बजट और स्टार कास्ट

ब्लॉकबस्टर 2018 मूवी में टोविनो थॉमस, कुंचाको बोबन, आसिफ अली, विनीत श्रीनिवासन, अपर्णा बालमुरली और तन्वी लीड रोल में हैं. मूवी को काव्य फिल्म कंपनी और पीके प्राइम प्रोडक्शंस के बैनर तले वेणु कुन्नाप्पिली, सी के पद्मकुमार और एंटो जोसेफ ने प्रोड्यूस किया है. कहा जा रहा है कि जल्द ही 2018 मूवी को हिंदी में भी लाया जा सकता है. फिल्म का बजट लगभग 12 करोड़ रुपये है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com