फिल्म फना के 17 साल पूरे होने पर काजोल ने शेयर किया मजेदार किस्सा, बताया क्यों हिंदी फिल्मों की हीरोइन्स को करना चाहिए सैल्यूट

काजोल और आमिर खान की 'फना' को 17 साल हो गए हैं. फिल्म 26 मई, 2006 को रिलीज हुई थी और ब्लॉकबस्टर रही थी. काजोल ने फिल्म को लेकर कुछ मजेदार बातें शेयर की हैं.

फिल्म फना के 17 साल पूरे होने पर काजोल ने शेयर किया मजेदार किस्सा, बताया क्यों हिंदी फिल्मों की हीरोइन्स को करना चाहिए सैल्यूट

काजोल और आमिर की फना को पूरे हुए 17 साल

नई दिल्ली:

आमिर खान और कालोज की फिल्म फना को रिलीज हुए आज 17 साल हो चुके हैं, फिल्म आज ही के दिन यानी 26 मई को 2006 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म बड़ी हिट साबित हुई, जिसमें काजोल ने एक नेत्रहीन लड़की का किरदार निभाया था. फिल्म के गाने से लेकर इसकी कहानी और दोनों स्टार्स की बेहतरीन अदाकारी दर्शकों को खूब पसंद आई थी. फिल्म फना के 17 साल पूरे होने पर काजोल ने फिल्म से जुड़े कुछ किस्सों को याद किया और इसे उनकी लाइफ की सबसे यादगार फिल्मों में से एक बताया.

अपने इंस्टाग्राम से काजोल ने इस फिल्म फना के कुछ सीन्स को शेयर किया है. वीडियो को कैप्शन देते हुए उन्होंने एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है और फिल्म की शूटिंग के दौरान बीते पलों का याद किया है. काजोल ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी कई "वापसी" में से एक, लेकिन ज़ूनी हमेशा मेरे लिए खास रहेगी क्योंकि मुझे सिर्फ अपने चश्मे के बिना ही रहना था'.

काजोल ने आगे लिखा, शूटिंग के पहले दिन पोलैंड में -27 डिग्री सेंटीग्रेड टेंपरेचर था और मैंने एक जमी हुई झील पर एक पतली शिफॉन सलवार कमीज पहनी हुई थी, जिसमें विंड चिल फैक्टर एक तरफ था. दूसरी ओर आमिर खान ने लोकल मार्केट से एक अच्छी मोटी जैकेट खरीदी थी शूट के लिए...तो उसके चेहरे पर वो कुदरती दर्द नहीं था जो मेरे जमे हुए चेहरे पर था.. और सबसे बड़ी बात जब हम मुंबई वापस आए तो पूरा गाना खत्म कर दिया गया और रीशूट हुआ. क्या हम दुनिया भर में औरतों को और खास कर हीरोइन्स को सैल्यूट करें जो सिर्फ अच्छा दिखने के लिए ऐसा करती हैं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि कुणाल कोहली के डायरेक्शन में बनी फिल्म फना को दर्शकों के साथ ही क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा था. इस फिल्म को गुजरात में बैन कर दिया था, हालांकि फिल्म ने उस वक्त 51 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था.