विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2023

129 करोड़ रुपये, दुनिया भर में पहले दिन का जवान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- एक ही झटके में इन 10 फिल्मों को पछाड़ा

जवान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना है? हर किसी की जुबान पर यही सवाल है. जवान ने पहले दिन वर्ल्डवाइड कितना कमाया? दूसरा सवाल यह उठ रहा है. लेकिन लगता है कि शाहरुख खान की जवान के फैन्स के इन सवालों के जवाब मिल गए हैं.

129 करोड़ रुपये, दुनिया भर में पहले दिन का जवान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- एक ही झटके में इन 10 फिल्मों को पछाड़ा
जवान ने पहले ही दिन दुनियाभर में कमा डाले 100 करोड़ के पार
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जवान की बॉक्स ऑफिस पर सुनामी
जवान ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड
सिर चढ़ बोला शाहरुख खान का स्टारडम
नई दिल्ली:

जवान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना है? हर किसी की जुबान पर यही सवाल है. जवान ने पहले दिन वर्ल्डवाइड कितना कमाया? दूसरा सवाल यह उठ रहा है. लेकिन लगता है कि शाहरुख खान की जवान के फैन्स के इन सवालों के जवाब मिल गए हैं. शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपती, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, रिद्धी डोगरा, लहर खान और संजय दत्त की फिल्म ने अपने पहले दिन पहले शो के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर गदर काट दिया है. लेकिन फिल्म के शुरुआती आंकड़े बता रहे हैं कि एसआरके की फिल्म पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई करने जा रही है और 10 दिग्गज फिल्मों के रिकॉर्डों को तोड़ने जा रही है. इस तरह शाहरुख खान के फैन्स के लिए जोरदार गुड न्यूज आई है.

फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयबालन ने जवान के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर ट्वीट किया है. मनोबाला ने लिखा है, 'जवान ने भारत में किसी भी बॉलीवुड फिल्म के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग ली है. फिल्म के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक देश में फिल्म में पहले दिन 70 करोड़ रुपये का कारोबार करेगी और वर्ल्डवाइड 120 करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी. इस तरह शाहरुख खान पहले बॉलीवुड एक्टर बन जाएंगे जिनकी दो फिल्मो को पहले दिन ही 100 करोड़ रुपये की ओपनिंग लगी है.'

पठान से जवान तक: देखें जवान का रिव्यू

यही नहीं मनोबाला ने उन 10 फिल्मों को भी जिक्र किया है जिन्होंने पहले दिन भारत में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. इस मामले में पहले नंबर पर पठान आती है जिसने 57 करोड़ रुपये पहले दिन कमाए थे. इसके बाद केजीएफ चैप्टर 2 ने 53.95 करोड़ रुपये, वार ने 53.35 करोड़ रुपये, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने 52.25 करोड़ रुपये, हैप्पी न्यू ईयर ने 44.97 करोड़ रुपये, भारत ने 42.30 करोड़ रुपये, बाहुबली 2 ने 41 करोड़ रुपये, प्रेम रतन धन पायो ने 40.35 करोड़ रुपये, गदर 2 ने 40.10 करोड़ रुपये और सुल्तान ने 36.54 करोड़ रुपये.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com