बॉलीवुड के सिंघम की एक फिल्म ऐसी भी है, जिसका बजट 105 करोड़ रुपेय था. फिर रिलीज से पहले इस फिल्म का नाम भी बदला गया. काफी मेहनत की गई. अच्छा प्रचार भी किया गया. इस फिल्म का निर्देशन भी बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन ने किया था. फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना दाम वसूलने में नाकाम रही. हम बात कर रहे हैं अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 की. इस फिल्म को अजय देवगन ने बनाया था और वही इसके हीरो भी थे. फिल्म में अजय देवगन के साथ अमिताभ बच्चन भी थे. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह विफल रही. ना तो क्रिटिक्स की वाहवाही लूट पाई और ना ही जनता को ही सिनेमाघरों तक खींच पाई. कुल मिलाकर ये फिल्म सिंघम यानी अजय देवगन की सबसे फ्लॉप फिल्मों की फेहरिस्त में शामिल हो गई.
अजय देवगन ने रनवे 34 में विक्रांत खन्ना नाम के कैरेक्टर का रोल किया था. जो प्लेन उड़ाने में सबसे एक्सपर्ट पायलट्स में से एक हैं. उनका प्लेन हमेशा की तरह उड़ान भरता है. लेकिन आकाश की आकाश की ऊंचाइयों पर पहुंच कर एक रहस्यमय मिशन में जुट जाता है. प्लेन की उड़ान एक इंटरनेशनल डेस्टिनेशन से शुरू होती है. फिल्म रियल इंसिडेंट्स से इंस्पायर्ड मूवी बताई गई थी. फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी थीं.
अपनी हर मूवी की तरफ अजय देवगन को इस मूवी से भी काफी उम्मीदें रही होंगी. फिल्म को लंबा चौड़ बजट लगा कर तैयार किया गया था. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बुरा अंजाम हुआ. आईएमडीबी के मुताबिक, रनवे 34 का बजट लगभग 105 करोड़ रुपये था लेकिन जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई तो बमुश्किल 53 करोड़ रुपये ही कमा सकी. अब अजय देवगन की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इनमें दिवाली पर सिंघम अगेन रिलीज होने जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं