- मुजफ्फरपुर में एक कंपनी ने करीब चार सौ महिलाओं से मुद्रा लोन के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी की है
- जब महिलाएं लोन लेने कार्यालय पहुंचीं तो वह बंद था और कर्मचारियों के मोबाइल भी बंद मिले, जिससे ठगी का पता चला
- पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है
बिहार में एक तरफ जहां नीतीश सरकार महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है तो वहीं दूसरी तरफ मुजफ्फरपुर में उन्हीं महिलाओं को मुद्रा लोन के नाम पर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. इतने बड़े स्तर पर महिलाओं से ठगी की बात सामने आने पर पुलिस भी हरकत में आ गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. ये पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र का है.अभी तक जांच में पता चला है कि यहां करीब 400 महिलाओं से मुद्रा लोन के नाम पर 10 लाख रुपये के करीब की ठगी की गई है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार 15 दिन पहले मकसूदपुर चौक स्थित मालवाली गली में एक कंपनी खोलकर कई गांव की महिलाओं से ठगी कर कंपनी फरार हो गई. मामले का खुलासा तब हुआ जब शनिवार को कंपनी के कर्मियों ने लोन देने के नाम पर कुछ महिलाओं को बुलाया था. लोन लेने पहुंची महिलाएं तब हक्का-बक्का रह गईं जब कार्यालय में ताला लटका था. जब उन्होंने खोजबीन की तो उन्हें कार्यालय का बोर्ड तक गायब मिला. मामले का खुलासा होने के बाद ठगी की शिकार महिलाओं ने हंगामा किया.
इससे अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. आपको बता दें कि NDTV ने जब कई पीड़ित महिलाओं से बात की तो उन्होंने अपने साथ हुई इस ठगी के बारे में विस्तार से बताया. भलूरा गांव की प्रियंका कुमारी,पूजा देवी,औराई के अशरफुल,राजखंड की मुन्नी देवी,औराई की रहमती खातून ने बताया कि उन लोगों से 2200 से 3200 रुपए तक इंश्योरेंस व प्रोसेसिंग फी के नाम पर लिए गए. ठगों ने उन्हें कहा था कि 30 से 40 हजार रुपए लोन दिला देंगे. लोन का पैसा सीधा बैंक खाते में जाएगा.ठगों ने शनिवार तक लोन की रकम के खाते में आने की बात कही थी.
पीड़ित महिलाओं ने बताया कि जब वह कार्यालय पहुंची तो कार्यालय बंद था और सभी कर्मियों का मोबाइल स्विच ऑफ मिला. मामले को लेकर कंपनी के कार्यालय के समीप दिन भर हंगामा होता रहा. स्थानीय लोगों का कहना था कि करीब चार से 500 महिलाएं इस ठगी की शिकार हुई है. इस ठगी की शिकार हुई महिलाओं ने थाने को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है.वहीं, मामले को लेकर टीएसपी कोटा कुमार किरण ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है औराई थाने की पुलिस मामले में FIR दर्ज कर आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें: बिहार में सूदखोरी करने वाले हो जाएं सतर्क, सरकार बनाने जा रही है कड़ा कानून: डीजीपी
यह भी पढ़ें: जहानाबाद में छात्राओं के साथ छेड़खानी के बाद बढ़ा बवाल, परिजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा













