गंदे कमेंट करना पड़ा महंगा, छात्रा ने डंडे से छात्र को जमकर पीटा, वीडियो वायरल

बिहार (Bihar) के शेखपुरा जिले में एक छात्रा द्वारा छात्र की डंडे से पिटाई का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि छात्र उस पर रोजाना गंदे कमेंट करता था. (रवि रंजन की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

बिहार (Bihar) में एक छात्रा पर कमेंट करना छात्र को काफी महंगा पड़ा है. छात्रा ने उसकी डंडे से जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान छात्र दर्द से कराहता नजर आता है. हालांकि छात्रा नहीं रुकती. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. छात्रा की पिटाई के बाद छात्र ने इस तरह की हरकत नहीं करने की कसम खाई, जिसके बाद उसे जाने दिया गया. 

यह घटना बिहार के शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के निमी गांव के पास की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि छात्र स्‍कूल जाने के दौरान छात्रा पर गंदे कमेंट करता था. इससे छात्रा बेहद परेशान थी. शुकवार को भी उसने छात्रा पर गंदे कमेंट किए थे. इसके बाद छात्रा ने शोर मचा दिया. शोर मचाते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और उन्‍होंने युवक को पकड़ लिया. 

पिटाई से बचने की कोशिश करता दिखा छात्र 

इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें छात्रा द्वारा छात्र की पिटाई की जा रही है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक डंडे से छात्रा उसे पीट रही है. इस दौरान युवक दर्द के कारण परेशान नजर आ रहा है और बचने के लिए इधर-उधर होने की कोशिश करता है. हालांकि जब युवक पीछे हटने की कोशिश करता है तो एक शख्‍स उसे आगे धकेलता है. साथ ही इस दौरान लोग छात्रा को पीटने के लिए कह रहे हैं और बड़ी संख्‍या में लोग वीडियो बनाते भी नजर आ रहे हैं. 

बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद छात्र ने अपनी गलती स्‍वीकार की और भविष्‍य में इस तरह की हरकत नहीं करने की कसम खाई गई, जिसके बाद स्‍थानीय लोगों ने उसे जाने दिया. 

ये भी पढ़ें :

* किस लिए जाति जनगणना चाहता है आरएसएस, क्या बीजेपी के रुख में भी आएगा बदलाव
* शौच के लिए निकली महिला पर भेड़िये ने किया हमला, इस तरह बचाई जान
* क्या इन बयानों की वजह से केसी त्यागी को देना पड़ा इस्तीफा, क्या असहज हुई बीजेपी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump 2.0: ट्रंप के वो 9 फैसलों जिससे America के साथ दुनिया भी बदल जाएगी
Topics mentioned in this article