बिहार के कटिहार जिले में बुधवार को बेहतर बिजली आपूर्ति की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए पथराव के बाद पुलिस की गोलीबारी में दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी. जबकि कई सुरक्षाकर्मियों सहित कई अन्य लोग घायल हो गए थे. पूरे मामले का राज्य सरकार ने जांच का आदेश दिया है. पुलिस विभाग के एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने आज पटना में कहा कि फ़िलहाल स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि मृतकों का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. अंतिम संस्कार की प्रक्रिया चल रही है.
एडीजी ने कहा कि घटना में 9 पुलिसकर्मियों और बिजली विभाग के 6 कर्मी घायल हो गए. बिहार पुलिस की तरफ से आम लोगों से अपील की गई है कि किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें.
भाकपा माले ने घटना की निंदा की
भाकपा-माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने बिजली के सवाल पर बारसोई में प्रदर्शन कर रहे निर्दोष लोगों पर पुलिस फायरिंग की कड़ी निंदा की है. उन्होंने इसे राज्य सरकार की विफलता कहा है. उन्होंने कहा कि सवाल यह उठता है कि जब पुलिस-प्रशासन को पहले से पता था कि लोग काफी आक्रोशित हैं तो उन्हें नियंत्रित करने के लिए तैयारी क्यों नहीं की गई? पता चला कि खुद को बचाने के लिए भाग रहे एक मासूम लड़के पर पुलिस ने गोली चलाई है. इस घटना में अबतक दो लोगों के मारे जाने की खबर है. घटना की गहन जांच होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें-