भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपने एक से बढ़कर एक म्यूजिक वीडियो से धमाल मचा रही हैं. उनकी हालिया रिलीज हुए सभी गाने मिलेनियम क्लब में शामिल होने के साथ साथ यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज के साथ एक गाना ‘काला साड़ी' रिलीज हुआ है, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है और इस गाने पर 1 दिन में 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 24 हजार से ज्यादा लाइक्स आए हैं.
इस सांग को भोजपुरिया स्टाइल में फिल्माया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है और वीडियो को दर्शक अपना भरपूर प्यार दे रहे हैं. शिल्पी और माही का ये वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा व सुना जा सकता हैं.
शिल्पी राज के इस गाने के वीडियो में भोजपुरी की ग्लैमरस एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव नजर आ रही हैं. ऐसे में शिल्पी राज की आवाज और माही की अदाएं भोजपुरिया दर्शकों को अपना दीवाना बना रही हैं. गाने में माही पति से कहती हैं कि ‘राजा काला साड़ी लाई हो कमर में छिप जाए.' इस पर साथी कलाकार का जवाब भी बड़ा मजेदार है कि ‘तुम कभी कहती हो लाल लिपस्टिक ला दो, अब कह रही हो काला साड़ी ला दो.' सांग में दोनों के बीच का तालमेल बहुत ही जबरदस्त है. इसी में बीच बीच मे शिल्पी राज भी नजर आ रही हैं.
शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव के इस भोजपुरी गाने 'काला साड़ी' के वीडियो में माही की कातिलाना अदाएं और एक्सप्रेशंस देख आप भी उनके कायल हो जाएंगे. गाने के वीडियो को बेहतरीन लोकेशन पर शूट किया गया है और वीडियो में माही की केमिस्ट्री अपने को-स्टार के साथ सुपर से ऊपर वाली है. शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव के इस भोजपुरी गाना 'काला साड़ी' विजय चौहान ने लिखा है और इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं