विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2017

भोजपुरी का सलमान खान बनने जा रहा ये एक्टर, फिल्म का नाम जानकर आप भी कहेंगे WOW

हिन्दी फिल्मों के दबंग खान यानी सलमान खान की 'वांटेड' फ़िल्म आप सभी को याद होगा. अब उसी टाइटल पर भोजपुरी में फ़िल्म 'वांटेड' का शूटिंग शुरू हो चुकी है.

भोजपुरी का सलमान खान बनने जा रहा ये एक्टर, फिल्म का नाम जानकर आप भी कहेंगे WOW
नई दिल्ली: हिन्दी फिल्मों के दबंग खान यानी सलमान खान की 'वांटेड' फ़िल्म आप सभी को याद होगी. अब उसी टाइटल पर भोजपुरी में फ़िल्म 'वांटेड' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस फ़िल्म के बतौर अभिनेता व निर्माता जसवंत कुमार हैं तो वहीं निर्देशन की जिम्मेदारी मशहूर निर्देशक सुजीत कुमार सिंह को दिया है. सुजीत कुमार कई बड़ी हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. फिल्म के लीड रोल में सुपर स्टार पवन सिंह हैं जोकि खौफनाक लुक और जबदरस्त एक्शन व शानदार डायलॉग  फ़िल्म का शोभा बढ़ा दिया है.

पढ़ें: अब Bigg Boss 11 देखने की जरूरत नहीं, इस पूर्व कंटेस्टेंट ने बताया विनर का नाम

फिल्म की शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में शुरू हो चुकी है. फिल्म की लीड एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य हैं जो बंगाली फिल्मों के टॉप एक्ट्रेस मानी जाती हैं. फिल्म में एक्शन सीन को जीवंत करने के लिए साउथ के एक्शन मास्टर को फिल्म का हिस्सा बनाया है. बकौल श्रीजे सोहर्ता प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म के लेखक वीरू ठाकुर, संगीत छोटे बाबा, गीत मनोज मतलबी व सुमित चन्द्रवंशी हैं.

जबकि प्रमोशन सोनू निगम कर रहे हैं. फिल्म के मुख्य भूमिका में पवन सिंह, मणि भट्टाचार्य, बृजेश त्रिपाठी, बिपिन सिंह, आयज़ खान, धामा वर्मा, जय प्रकाश सिंह, लोटा तिवारी जस्सी सिंह, स्वीटी सिंह और साथ मे जसवंत कुमार विभिन्न किरदारों में नजर आएंगे. फिलहाल शूटिंग के कार्य जोरों से चल रही है.

VIDEO: भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने कही ये बात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com