विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2022

पवन सिंह के भोजपुरी सॉन्ग 'लॉलीपॉप लागेलु' ने चीन में भी मचाया गदर, वायरल हो रहा यह वीडियो

पवन सिंह का भोजपुरी गाना लॉलीपॉप लागेलु पहले ही इंटरनेशनल हो चुका है, लेकिन अब यह गाना चीन भी पहुंच गया.

पवन सिंह के भोजपुरी सॉन्ग 'लॉलीपॉप लागेलु' ने चीन में भी मचाया गदर, वायरल हो रहा यह वीडियो
पवन सिंह के भोजपुरी गाने की धूम
नई दिल्ली:

पवन सिंह (Pawan Singh) का गाना लॉलीपॉप लागेलु पहले ही इंटरनेशनल हो चुका है, लेकिन अब यह गाना चीन भी पहुंच गया. मंदारिन बोलने वाले लोगों के जुबान पर भी पवन का गाना लॉलीपॉप लागेलु खूब चढ़ा और चीन के लोगों को यह गाना खूब पसंद भी आया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. यह वीडियो चीन का बताया जा रहा है, जिसमें एक कार्यक्रम के दौरान पवन के गाने लॉलीपॉप लागेलु (Lollypop Lagelu) पर चीनी झूमते नज़र आये और ये भी कहते नज़र आये कि उन्हें गाने की लिरिक्स समझ आ रही है.

पवन का यह गाना साल 2008 में रिलीज किया गया था, जिसके बाद इसने एक के बाद एक कीर्तिमान स्थापित कर दिए. पवन सिंह आज इंडस्ट्री के इकलौते कलाकार हैं, जिनके गाने को इंटरनेशनल फेम मिला है. लॉलीपॉप लागेलु आज दुनिया भर में लोगों के बीच पॉपुलर है. चाहे वो अफ्रीका हो, लंदन हो, अमेरिका हो या अब चीन. हर जगह लोगों को पवन का यह गाना झूमने को मजबूर कर देता है. वहीं, पवन का गाना लॉलीपॉप लागेलु पर आज भी लोग जमकर डांस करते हैं. इस गाने से पवन सिंह रातो रात स्टार बन गए थे.

अपने गाने को मिल रही सफलता के बाद पवन सिंह भी गदगद हैं, जो फिलहाल लंदन में निर्माता अभय सिन्हा की फिल्म 'याराना' की शूटिंग में व्यस्त हैं. पवन सिंह ने चीन के लोगों को भी शुक्रिया कहा है और कहा है कि कलाकार के लिए सीमाएं नहीं होती. कलाकार की कला पसंद आना उसके सबसे बड़ी सफलता होती है. जब गाना लॉलीपॉप लागेलु रिलीज हुआ था, तब किसी ने नहीं सोचा था कि एक दिन यह गाना ग्लोबल हो जाएगा. मेरे गाने को आज ग्लोबल पहचान मिली, इससे भोजपुरी इंडस्ट्री और भोजपुरी समाज का भी मान बढ़ा है, जिसके लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com