भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अब दर्शकों को बीच एक से एक भोजपुरी होली सॉन्ग (Bhojpuri New Holi Songs 2021) लेकर आ रहे हैं. हाल ही में पवन सिंह (Pawan Singh) का नया होली सॉन्ग रिलीज हुआ, जिसका नाम 'लहे लहे रंगब सलवरवा' (Lahe Lahe Rangab Salwarwa) है. पवन सिंह (Pawan Singh) का यह भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है. पवन सिंह के इस गाने को भोजपुरी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
पवन सिंह (Pawan Singh) के भोजपुरी होली सॉन्ग (Bhojpuri New Holi Songs 2021) को अब तक 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. आप का म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर गाने को पोस्ट किया गया है. पवन सिंह के अलाना आरोही भारद्वाज ने गाने में अपनी आवाज दी है. अरुण बिहारी ने गाने के बोल लिखे हैं. छोटे बाबा का इसमें म्यूजिक है. ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के बैनर तले गाने को रिलीज किया गया है.
बता दें कि पवन सिंह (Pawan Singh) जल्द ही बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर सलीम-सुलेमान संग होली पर एक गाने लेकर आने वाले हैं. पवन सिंह अब तक 70 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों और 100 से ज्यादा भोजपुरी एलबम में एक्टिंग और सिंगिंग कर चुके हैं. वो भोजपुरी फिल्म सिनेमा के सभी हीरो और हीरोइन के साथ काम कर चुके हैं. पवन सिंह को बचपन से ही गानों में रूचि थी, उन्होने मात्र 11 वर्ष की उम्र में अपना पहला भोजपुरी एलबम निकला था, जिसका नाम था 'ओढ़नियां वाली से' जो काफी हिट रहा था. उसके बाद उन्होंने कई भोजपुरी एलबम निकाले, लेकिन 2008 में रिलीज हुआ उनका गाना 'लॉलीपॉप लागेलू' काफी हिट हुआ और उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं